Chhattisgarh PM Rojgar Mela: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार इन दिनों प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने में लगी हुई है। देश के विभिन्न राज्यों के 46 स्थानों पर सोमवार को प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ में भी प्रधानमंत्री रोजगार मेला लगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस रोजगार मेला में 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र माने वाले सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर प्रयत्नशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकारी नौकरी में नवनियुक्त 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।#RojgarMela #YuvaShakti#RozgarMela2024 #bjp #bjp4india #bjp4rajasthan #diyakumari #modiji #narendramodi
@narendramodi… pic.twitter.com/6AoBF1Rukr---विज्ञापन---— Diya Kumari (@KumariDiya) February 12, 2024
प्रधानमंत्री रोजगार मेला
इसके साथ ही पीएम मोदी ने इन युवाओं से राष्ट्र निर्माण का सहभागी बनने के लिए भी कहा है। उन्होंने आगे कहा कि रोजगार मेला में देश के सभी युवाओं को अपनी योग्यता के अनुसार सामान्य अवसर मिल रहा है। वहीं भारत सरकार द्वारा नौकरी देने का अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि युवा कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बना सके इसके लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि युवाओं को स्टार्टअप योजना का भी काफी फायदा मिल रहा है, उनके नए-नए रोजगार पैदा हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास पर की चर्चा
मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती @AnupriyaSPatel
से सौजन्य भेंट के दौरान ,छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास हेतु आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।… pic.twitter.com/006nzVhWlj— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 11, 2024
यह भी पढ़ें: कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर कांग्रेस बोली- सुमित्रा महाजन ताई पार्टी में आएं तो करेंगे जोरदार स्वागत
छत्तीसगढ़ युवाओं को नियुक्ति पत्र
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेले में केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 75 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। रविवार को ही अनुप्रिया पटेल से सीएम विष्णुदेव साय ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के संदर्भ में मुख्यमंत्री साय ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास के लिए अनुप्रिया पटेल के साथ विशेष चर्चा की गई। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में आवश्यक प्रावधान किए गए हैं।