रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। इस दौरान पीएम कोड़ातराई में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद रायगढ़ में जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
रेल परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी दोपहर 2.15 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। कहा जा रहा है कि पीएम छत्तीसगढ़ में 6350 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लम्बे समय बाद रायगढ़ आ रहे हैं। मंगलवार को डीजीपी अशोक जुनेजा व मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद तैयारियों व इंतजाम को लेकर समीक्षा भी की। पीएम मोदी के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें-डेंगू के इलाज के नाम पर 77 लाख का फर्जीवाड़ा, 25 अस्पतालों को नोटिस भेज मांगा गया जवाब
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी राज्य की चार रेल लाइनों पेंड्रारोड से अनूपपुर तीसरी लाइन, चांपा-जामगा तीसरी लाइन, तलाईपाली एमजीआर लाइन और खरसिया-धरमजयगढ़ रेल कॉरीडोर 122 किमी को देश को समर्पित करेंगे। रेल कॉरिडोर का पूरा रूट 122 किलोमीटर का है जिसके अंतर्गत मुख्य लाइन खरसिया से कारीछापर 44 किमी डबल लाइन, स्पर लाइन 28 किमी सिंगल लाइन, कारीछापर से धरमजयगढ़ 30 किमी सिंगल लाइन और फीडर रूट 20 किमी शामिल है।