---विज्ञापन---

लोमड़ी के आतंक से दहशत में लोग, कोरबा में 6 को किया घायल, गुस्साए ग्रामीण बोले- किसी काम का नहीं वन विभाग

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में लोमड़ी के हमले में 6 लोग घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 31, 2024 16:26
Share :
Fox Terror in Korba Chhattisgarh
Fox Terror in Korba Chhattisgarh

Fox Terror in Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा में लोग इन दिनों जंगली लोमड़ी के आतंक से दहशत में जीने को मजबूर है। विकासखंड पाली के गांव बतरा और पोड़ी में लोमड़ी ने 6 लोगों को हमला कर घायल कर दिया। फिलहाल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना से लोग डरे हुए हैं।

क्षेत्र के लोगों में वन विभाग को लेकर भारी नाराजगी भी है। ग्रामीणों ने बताया कि लोमड़ी के काटने से सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों और सिपाहियों का हमें कोई फायदा नहीं मिल रहा है। लोमड़ी लगातार लोगों पर हमला कर रही है, जबकि अधिकारी आराम से बैठे हैं।  घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया है। पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थी। इस दौरान लोमड़ी ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वहीं नागराहीपारा में भी 3 लोगों में एक बुजुर्ग और दो बच्चे शामिल हैं। इनमें योगेश कुमार राज, अंशवीर मरावी और बुजुर्ग लाला राम मरावी शामिल हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः AIOS की टीम ने की दंतेवाड़ा से रेफर मरीजों की जांच, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री ने दिए उचित देखरेख के निर्देश

मुनादी करा रहा वन विभाग

इसके अलावा सोनसरी निवासी राजेंद्र कुमार टेकाम और रितु कुमारी को नदी किनारे लोमड़ी ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं बतरा सरपंच रामायण देवी खुसरो ने इस हमले की जानकारी पाली वन अधिकारी संजय लकड़ा को दी। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि लोमड़ी लोगों पर हमला करने के बाद जंगल की ओर भाग गई है। फिलहाल वन विभाग मुनादी कराकर लोगों को सावधान कर रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Video: 3 हाथियों की मौत पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे 35 हाथी, आंखें गीली और चेहरे पर दिखी मायूसी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 31, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें