मनोज यादव
Patwari Arrest Red Handed Playing Gambling: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से जुआ खेलने का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां खेत में पुलिस ने छापा मारा और जुआ खेल रहे पटवारी समेत 11 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया है। ये मामला बाकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरा इलाके का है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन
अचानक पुलिस की छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि गजरा साइड पर स्थित खेत में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर साइबर सेल और बाकी मोगरा थाना की पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया और खेत में छापा मारा। मौके पर जुआ खेल रहा पटवारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस छापेमारी में पुलिस ने पटवारी समेत 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 20,227 रुपए नगद, मोबाइल, मोटरसाइकिल और ताश की पत्ती बरामद हुई।
यह भी पढ़ें: गहराया IAS के बेटे अश्वजीत का विवाद तो महाराष्ट्र पुलिस ने लिया बड़ा फैसला
जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने गिरफ्तार हुए 11 लोगों के खिलाफ 3 जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
जुए का एक और मामला
बता दें कि जुआ खेलने का एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले से भी सामने आया है। यहां के बहेरिया थाना क्षेत्र के बारछा रोड साइड पर शनिवार देर रात को पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इन जुआरियों के पास से पुलिस को 2,92,810 रुपये कैश, 3 कार, 4 बाइक 18 मोबाइल फोन मिले हैं। इस छापेमारी में पुलिस ने कुल 27, 80, 310 रुपये का माल बरामद किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।