Chhattisgarh Pahargaon and Kumeli Waterfalls: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। अपने विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के लिए साय सरकार राज्य में अलग-अलग उद्योगों को स्थापित करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश की प्राकृत सुंदरता को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत रामानुजनगर जनपद के कुमेली जलप्रपात और सूरजपुर जिले के पहाड़गांव क्षेत्रों में पर्यटन विकास के लिए तेजी से निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा हैं।
मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai के मंशानुरूप पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सूरजपुर जिले के कुमेली जलप्रपात और पहाड़गांव में पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
(1/2) pic.twitter.com/XqyH0NTxc3---विज्ञापन---— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) August 9, 2024
पर्यटन विकास की संभावना
बता दें कि पहाड़गांव के लिए सूरजपुर जिले के अंबिकापुर रोड, सिलफिली के पास खोखनिया बांध से झील का निर्माण किया गया है। पहाड़ों के बीच स्थित झील शांत वातावरण में मनोरम और आकर्षक सीन किसी को भी लुभा सकते हैं। इस स्थान के पर्यटन विकास की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा यहां के मार्ग विकास के साथ बाकी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल, कोचिंग सेंटर समेत इन 6 जगहों की होगी जांच
अधिकारियों को सख्त निर्देश
क्षेत्र के विकास को लेकर पर्यटकों के सुरक्षा, खाद्य पदार्थों और पीने के पानी की उपलब्धता, हट पैगोडा निर्माण, वेस्ट मैनेजमेंट, शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाएं जा रहा है। इसके अलावा झील में बोटिंग की सुविधा शुरू करने पर भी वॉर्क प्लान बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कुमेली जलप्रपात क्षेत्र के विकास के लिए भी इससे जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बता दें कि कुमेली जलप्रपात सूरजपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। कुमेली जलप्रपात घने वन के बीच स्थित है जहां आपको करीब 50 फीट ऊंचे जलप्रपात से प्रकृति का मनमोहक नजारा देखने को मिलता है।