---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के नए पर्यटन केंद्र बनेंगे पहाड़गांव और कुमेली वॉटरफॉल, तेजी से चल रहा काम

Chhattisgarh Pahargaon and Kumeli Waterfalls: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की तरफ से प्रदेश के रामानुजनगर जिले के कुमेली जलप्रपात और सूरजपुर जिले के पहाड़गांव क्षेत्रों में पर्यटन विकास का काम किया जा रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Aug 9, 2024 18:39
Share :
Chhattisgarh Pahargaon and Kumeli Waterfalls

Chhattisgarh Pahargaon and Kumeli Waterfalls: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। अपने विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के लिए साय सरकार राज्य में अलग-अलग उद्योगों को स्थापित करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश की प्राकृत सुंदरता को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत रामानुजनगर जनपद के कुमेली जलप्रपात और सूरजपुर जिले के पहाड़गांव क्षेत्रों में पर्यटन विकास के लिए तेजी से निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा हैं।

---विज्ञापन---

पर्यटन विकास की संभावना

बता दें कि पहाड़गांव के लिए सूरजपुर जिले के अंबिकापुर रोड, सिलफिली के पास खोखनिया बांध से झील का निर्माण किया गया है। पहाड़ों के बीच स्थित झील शांत वातावरण में मनोरम और आकर्षक सीन किसी को भी लुभा सकते हैं। इस स्थान के पर्यटन विकास की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा यहां के मार्ग विकास के साथ बाकी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल, कोचिंग सेंटर समेत इन 6 जगहों की होगी जांच

अधिकारियों को सख्त निर्देश

क्षेत्र के विकास को लेकर पर्यटकों के सुरक्षा, खाद्य पदार्थों और पीने के पानी की उपलब्धता, हट पैगोडा निर्माण, वेस्ट मैनेजमेंट, शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाएं जा रहा है। इसके अलावा झील में बोटिंग की सुविधा शुरू करने पर भी वॉर्क प्लान बनाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कुमेली जलप्रपात क्षेत्र के विकास के लिए भी इससे जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बता दें कि कुमेली जलप्रपात सूरजपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। कुमेली जलप्रपात घने वन के बीच स्थित है जहां आपको करीब 50 फीट ऊंचे जलप्रपात से प्रकृति का मनमोहक नजारा देखने को मिलता है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Aug 09, 2024 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें