जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीति गर्मा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में जिम्मेदारी के समय गायब होने की बात कही गई थी। अब इस ‘गायब’ पोस्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने प्रतिक्रिया दी है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक साय ने कहा कि कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब है। उसने पूरे देश में लोगों का विश्वास खो दिया है। इसलिए उसके नेता ऐसी बातें कहते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता।
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड के डेटा को कैसे करें सेफ? जानें क्या है लॉक और अनलॉक फीचर
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने कई बार संविधान को खतरे में डाला है। इस देश में आपातकाल किसने लगाया था, यह सभी जानते हैं? लोकतंत्र की हत्या की गई थी। गैर-कांग्रेसी नेताओं को इमरजेंसी के समय जेलों में डाला गया था। संविधान की हत्या करने वाले यही लोग हैं। उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए कई बार संविधान में संशोधन किया। इसलिए ऐसे लोगों को संविधान बचाओ रैली निकालना शोभा नहीं देता। ये लोग संविधान का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करते हैं।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On Congress’s ‘Gayab’ post targeting PM Modi, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, “…Congress is a fuse bulb. They have lost the trust of people across the country. So, they say things that make no sense.”
---विज्ञापन---On Congress’ Samvidhan Bachao Rally, he… pic.twitter.com/SxXuVKXcXh
— ANI (@ANI) April 29, 2025
खड़गे और राहुल गांधी लिख चुके पत्र
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। दोनों नेताओं ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। इसके बाद कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘जिम्मेदारी के समय गायब’ पोस्ट शेयर कर दिया। इसके बाद से सियासी घमासान तेज हो गया है। बीजेपी लगातार कांग्रेस को इस पोस्ट को लेकर घेर रही है।
अमित मालवीय ने साधा निशाना
उसके कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी एक्स पर रिएक्ट करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’ वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया, यह संदेह के घेरे में है। यह सिर्फ एक सियासी बयान नहीं है, कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक को पाने की कोशिश कर रही है। यह पहली बार नहीं है, कांग्रेस पहले भी ऐसी कोशिशें कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तान के प्रवक्ता…’, सपा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दे डाली ये नसीहत