Olympic Medalist Manu Bhakhar in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का बीते दिन समापन समारोह किया गया। इस समारोह में पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए 2 मेडल लाने वाली मनु भाखर भी शामिल हुई। यहां मनु भाखर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत और पुरन्दर मिश्रा के साथ मिलकर विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समारोह संबोधित करते हुए मनु भाखर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हारने के बाद जीतने का अलग मजा होता है। हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते है हिम्मत ना हारिये आगे बढ़ते रहे।
फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट का उद्देश्य न केवल वन विभाग के कर्मियों के शारीरिक फिटनेस को बल्कि उनके बीच टीम भावना, अनुशासन और उत्साह को भी बढ़ावा देना है। इससे उनको मानसिक और शारीरिक ताजगी मिलती है, साथ ही यह उनके पेशेवर जीवन में नए उत्साह और जोश को भरता है, जो उनके कामकाज को और भी… pic.twitter.com/hj5dCJbl3B
---विज्ञापन---— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) October 20, 2024
मनु भाखर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
मनु भाखर ने कहा कि वह पहली बार छत्तीसगढ़ आई हैं, स्पोर्ट्स इवेंट का हिस्सा बनना उन्हें बेहद बेहद पसंद है। उन्होंने कहा कि जहां खेल और खिलाड़ी होते हैं, वहां जाने का एक अलग ही मजा होता है। जितने वाले खिलाड़ियो को मेरी ढ़ेर सारी बधाई है। लेकिन जो हारे हैं, उन्हें कहना चाहती हूं। की हारने के बाद जीतने का अलग मजा होता है। हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते है हिम्मत ना हारिये आगे बढ़ते रहिए। छत्तीसगढ़ में खेल के माहौल देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। आने वाले समय में देश को छत्तीसगढ़ से काफी अच्छे प्लेयर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: CG: राजनांदगांव जिले में राईस मिल्स जांच अभियान जारी, 9 के खिलाफ कार्रवाई, एक को किया ब्लैक लिस्ट
ओलंपिक में छत्तीसगढ़ से आएंगे कई खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ से बहुत सारे खिलाड़ी ओलंपिक में आएंगे, प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को मेरी बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाई। छत्तीसगढ़ में 44 प्रतिशत जमीन फॉरेस्ट लैंड है, मैं आज बारनवापारा भी गई थी। दिल्ली से छत्तीसगढ़ आने के बाद तो देवभूमि जैसा अनुभव हुआ है। हमारे जीवन में वन और वन्य जीवो का बहुत महत्व है। हम सभी को साथ मिलकर वन और वन्य जीवो के लिए काम करना चाहिए। हमे सबसे अच्छी बात लगती है की हम हमेशा आगे बढ़ना चाहते है, ऊंचा उठना चाहते है। कभी भी हम छोटा नहीं सोचते है. हम इसी सोच से आगे बढ़ते रहे है।