रायपुर: छत्तीसगढ़ के एक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स को बांधकर चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों में 17 साल का नाबालिग भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
नर्स का आरोप है कि चारों आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया और इसकी रिकॉर्डिंग भी की। पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने मारपीट और गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी।
मनेंद्रगढ़: आदिवासी महिला स्वास्थ्य अधिकारी से रेप। आरोपियों में नाबालिग भी शामिल
विरोध करने उतरे लोग pic.twitter.com/F4VhFlQ0gE
— News24 (@news24tvchannel) October 23, 2022
घटना महेंद्रगढ़ जिले के छिप्छिपी गांव की है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे पीड़िता को स्वास्थ्य केंद्र में अकेले काम करते देखा। इसके बाद चारों आरोपी स्वास्थ्य केंद्र में घुसे और नर्स को पकड़कर उसे बांध दिया। इसके बाद चारों आरोपियों ने बारी-बारी से नर्स के साथ बलात्कार किया।
पीड़िता के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले। इसके बाद नर्स ने अपने माता-पिता को सूचित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना के संबंध में सीनियर पुलिस अफसर निमेश बरैया ने कहा कि नर्स ने शिकायत दर्ज कराई है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथा आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
On basis of FIR registered by complainant, 3 accused arrested. Efforts are on to nab 1 absconding accused. Victim was alone at health centre at time of incident. The accused arrived there & forcibly tied her up. 1 accused raped her while 2 others supported the crime: ASP pic.twitter.com/Z0UyvXGSaJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 23, 2022
भाजपा ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
उधर, भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के एक समूह ने दूरदराज के इलाकों में काम करने को लेकर चिंता जताई है और छत्तीसगढ़ सरकार से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।
जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र की मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिमा सिंह ने कहा, “हम सुरक्षा चाहते हैं। अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हम काम नहीं करेंगे।”