Naxalites killed BJP leader Ratan Dubey in Kosalnar: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शनिवार को नक्सलियों ने एक भाजपा नेता की हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, कोसलनार में बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कोसलनार इलाके से जनपद सदस्य कौशलनार गांव में वोट मांगने पहुंचे थे। बता दें कि इस समय देश में विधानसभा चुनाव का माहौल है। नारायणपुर में पहले चरण के तहत 7 नवंबर को वोटिंग होगी। नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम देकर कर क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की है।
मौके पर पहुंची पुलिस
भाजपा नेता की हत्या की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस, सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंची। बहरहाल, शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, वहां पर अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले कोसलनार जिले के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम सरखेड़ा में भाजपा नेता बिरजूराम ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आईजी ने कहा कि गहन जांच के बाद इस मामले के बारे में और जानकारी सामने आएगी। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही नक्सलियों की स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया था।
छत्तीसगढ़ में आम हैं नक्सली घटनाएं
छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित इलाकों में नंबर वन माना जाता है। आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। इतिहास उठाकर देखें तो सुकमा जिले में अप्रैल 2010 में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान बलिदान हुए थे। यह घटना छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे खौफनाक घटनाओं में से थी।