---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ सरकार की पहल से नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर, डिप्टी CM विजय शर्मा का जताया आभार

Naxal Victims Get Artificial Leg: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कृत्रिम पैर का संबल नक्सल पीड़ितों को मिल रहा है। शुक्रवार को पीड़ितों उनके निवास पहुंचकर आभार जताया है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 11, 2024 18:47
Share :
Naxal victims got artificial leg
Naxal victims got artificial leg

Naxal Victims Get Artificial Leg: नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गंवाने वाले नक्सल पीड़ितों को कृत्रिम पैर का सम्बल मिला रहा है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में ब्लास्ट की अलग-अलग घटनाओं में अपना पैर गंवाकर अपाहिज की दर्दभरी जिंदगी जी रहे हैं। बस्तर के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कृत्रिम पैर (Artificial Leg) का संबल मिल रहा है।

पहले चरण में नक्सल हिंसा प्रभावित ऐसे 6 लोगों को फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर में कृत्रिम पैर लगाकर चलने की ट्रेनिंग दी गई है। आईईडी ब्लास्ट में पैर खोने के बाद से चलने फिरने के लिए दूसरों पर निर्भर हो गए ये लोग अब कृत्रिम पैर पाकर इतने खुश हैं कि खुद अपने पैरों से चलकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निवास अपनी खुशी व्यक्त करने पहुंचे।

---विज्ञापन---

पीड़ितों के कृत्रिम पैर लगवाने के दिए थे निर्देश- गृह मंत्री विजय शर्मा

आपको बता दें, बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ितों ने बस्तर शांति समिति की पहल पर पीछे सितंबर माह में दिल्ली जाकर जंतर -मंतर में प्रदर्शन करने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंनें ने बीती बताते हुए बस्तर में शांति की गुहार लगाई थी।

वहीं, दिल्ली से लौटकर वे आए तो उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास कार्यालय में एक-एक पीड़ितों से बात कर उनका हालचाल जाना था और उनका हौसला बढ़ाया था। आईईडी ब्लास्ट में पैर गंवा चुके पीड़ितों के कृत्रिम पैर लगवाने के निर्देश दिए थे।

---विज्ञापन---

पीड़ितों को मिला नया जीवन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार, आईईडी ब्लास्ट में अपने अंग खोने वाले ग्रामीणों का समाज कल्याण विभाग के सहयोग से ऐसे नक्सल हिंसा पीड़ितों को कृत्रिम अंग लगाने की शुरुआत हो गई है। कृत्रिम पैर लगाने के लिए बस्तर से 9 नक्सल पीड़ित का आना तय हुआ था, लेकिन किसी कारणों से 3 पीड़ित अभी नहीं पहुंच पाए।

इस प्रकार 6 नक्सल पीड़ित गुड्डू लेकाम बीजापुर, अवलम मारा बीजापुर, सुक्की मड़कम सुकमा, सोमली खत्री बीजापुर, खैरकम जोगा बीजापुर, राजाराम बीजापुर को फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर में आर्टिफिशियल पैर लगाए गए।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का आभार जताया

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निवास पहुंचे इन नक्सल पीड़ितों ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि, अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। कदम-कदम पर किसी और के सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिंदगी में अब आगे बढ़ने और कुछ हासिल करने की सोच सकते हैं।

हालांकि, नक्सलियों ने जो छीना है उसकी भरपाई नहीं हो सकती है,लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की संवेदनशीलता से उन्हें कृत्रिम पैर सुलभ होने के साथ जिंदगी में नया उत्साह आया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय के निर्देश पर मेडिकल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, सार्वजनिक हुई NPA लेने वालों की लिस्ट

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 11, 2024 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें