Mahadev Satta App Case Latest Update: महादेव सट्टा ऐप केस में नया मोड़ आया है। केस में आरोपी शख्स के पिता ने सुसाइड कर लिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुर्ग पुलिस ने खेत में बने कुएं से एक शख्स शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान आरोपी असीम दास के पिता सुशील दास (65) के रूप में हुई, जो लापता चल रहा था। परिजनों के मुताबिक, मृतक केस में बेटे के गिरफ्तारी के बाद से ही तनाव में था, जिस वजह से उसने यह कदम उठा लिया। मामला दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र का है और पुलिस अपनी कार्रवाई करने में जुटी।
Mahadev Satta app case, Father of Aseem Das found dead in mysterious circumstances
Now this incident casts a shadow of suspension more in Satta App Case, Over to CG police and ED. pic.twitter.com/zALmzFIVy6
---विज्ञापन---— Lala (@Lala_The_Don) December 6, 2023
सोमवार रात से लापता था सुशील दास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सुशील दास अछोटी में एक फार्म हाउस में चौकीदार था। सोमवार रात को ड्यूटी करके वह घर जाने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। देररात तक भी जब वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रातभर तलाश करने के बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करके सुशील की तलाश शुरू की। इसी छानबीन के दौरान फार्म हाउस में बने एक कुएं से उसकी लाश मिली। अंडा थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
5 करोड़ के साथ पकड़ा गया था असीम दास
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असीम दास को पुलिस ने 5 करोड़ से ज्यादा कैश के साथ दबोचा था। गत 2 नवंबर को महादेव सट्टा ऐप केस में कार्रवाई करते हुए ED ने रायपुर के ट्रायटॉन होटल में रेड मारी थी। भिलाई के एक मकान में भी छापामारी की गई थी। इन दोनों छापामारी में 2 शख्स पकड़े गए, जिनकी पहचान ड्राइवर असीम दास और पुलिस कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव के रूप में हुई। पूछताछ में असीम दास ने बताया कि यह 5 करोड़ रुपये उसे कांग्रेसी नेताओं तक पहुंचाने को दिए गए हैं। वहीं ED को आशंका है कि असीम दास से मिला पैसा महादेव सट्टा ऐप का है, जिसे चुनाव में खर्च किया जाना है।