---विज्ञापन---

Mahadev Book: कभी लोगों के जूठे गिलास धोता था ये, अब सनी लियोन समेत कई को ले आया ED के निशाने पर

रायपुर: ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक (Mahadev Book) के द्वारा 5 हजार करोड़ से मनी लॉड्रिंग को लेकर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के निशाने पर आए लोगों में सबसे बड़ा नाम इस ऐप का मेन प्रोमोटर सौरभ चंद्राकर का है। बीते दिनों दुबई में शादी में 200 करोड़ रुपए एकदम कैश में खर्च करने वाले इस […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 17, 2023 16:00
Share :

रायपुर: ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक (Mahadev Book) के द्वारा 5 हजार करोड़ से मनी लॉड्रिंग को लेकर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के निशाने पर आए लोगों में सबसे बड़ा नाम इस ऐप का मेन प्रोमोटर सौरभ चंद्राकर का है। बीते दिनों दुबई में शादी में 200 करोड़ रुपए एकदम कैश में खर्च करने वाले इस शख्स के बारे में हाल ही में एक और खुलासा हुआ है, जो बड़ा ही हैरान कर देने वाला है। पता चला है कि दुबई में 200 करोड़ की शादी में नचाकर सनी लियोन समेत कई बड़ी हस्तियों को ED के निशाने पर ला देने वाला यह शख्स कभी लोगों के जूठे गिलास धोया करता। फिर कुछ ही दिन में बड़े रईसजादों में तो अब अपराधियों में शुमार हो चुका है। ऐसी है इसकी पुरानी हकीकत…

बता दें कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर एक मोबाइल ऐप ‘महादेव बुक’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके जरिये पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे लाइव गेम्स पर ऑनलाइन सट्टेबाजी होती है। इसको लेकर जांच में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने इसी अगस्त में चार लोगों छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक चंद्रभूषण वर्मा, एसोसिएट कमिश्नर अभिषेक चंद्राकर, पर्यवेक्षक अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: PM Modi का आज जन्मदिन, देखें कौन इसे कैसे कर रहा सेलिब्रेट, आप भी ऐसे दें बधाई

अभी दो दिन पहले शुक्रवार को कोलकाता, भोपाल, मुंबई में तलाशी के बाद 417 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव के नाम मेन प्रोमोटर के रूप में सामने आ रहे हैं।इनमें से छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर के बारे में बताया जा रहा है कि इसके पिता नगर निगम में पंप ऑपरेटर थे और सौरभ खुद जूस की एक दुकान चलाता था। 2019 में वो दुबई गया और अपने एक दोस्त रवि उत्पल को भी बुलाया। इसके बाद उसने महादेव ऐप लॉन्च करके धीरे-धीरे ऑनलाइन सट्टा बाजार में अपना नाम कर लिया।

ऐसे होता पैसे का लेन-देन

जांच कर रही राष्ट्रीय एजेंसी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के अधिकारियों की मानें तो सट्टेबाजी के पैसे को खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर हवाला ऑपरेशन किए जाते हैं। नए यूजर और फ्रेंचाइजी (पैनल) चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए सट्टेबाजी वेबसाइट्स पर विज्ञापन के लिए भारत में बड़े पैमाने पर खर्च किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बृजभूषण सिंह की नहीं कम हो रही मुश्किलें, महिला पहलवान यौन शोषण मामले में 23 सितंबर को सुनवाई

शादी में कौन-कौन गए और कहां कितना पैसा खर्चा चंद्राकर ने

जांच में खुलासा यह भी हुआ है कि फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर ने लगभग 200 करोड़ रुपए नकद खर्च करके दुबई में शादी की थी। इस शादी में महाराष्ट्र के नागपुर से परिवारजन और रिश्तेदार किराये के प्राइवेट जेट्स में दुबई गए थे। इसके अलावा वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि मुंबई से गए थे। अधिकारी बताते हैं कि डिजिटल सबूतों के अनुसार योगेश पोपट की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हवाला के जरिये 112 करोड़ रुपए दिए गए थे। साथ ही एईडी में 42 करोड़ रुपए की होटल बुकिंग कैश पेमेंट से की गई थी।

First published on: Sep 17, 2023 11:19 AM
संबंधित खबरें