MP Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी के तहत सीएम मोहन यादव ने ‘रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव’ की शुरुआत की है। जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर में आज इस ‘कांक्लेव’ का अगाज हुआ। इसमें दुनिया भर के 3500 से ज्यादा निवेशक शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश केलोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सीएम मोहन यदव की सोच राज्य को विकास की ऊंचाइयों पर लेकर जा रही है।
“Turning Vision into Reality: Together, We Forge the Future of Industry”
---विज्ञापन---Regional Industry Conclave – Jabalpur: Setting New Standards and Expanding Horizons @DrMohanYadav51@CimGOI @investindia @MPIDC@FollowCII @CII4WR @startupindia@Industryminist1 #InvestMP #InvestMP2024… pic.twitter.com/XjQ1jaAwLm
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 20, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यदव की सोच
अपने संबोधन में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सोच प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने की है। यह सच है कि प्रदेश में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कोई निवेशक तभी आगे आता है जब उन्हें क्षेत्र में विकास की संभावना दिखाई देती है। जबलपुर का माहौल, यहां जलवायु और यहां के लोगों की श्रम शक्ति काफी सकारात्मक है। असान भाषा मे कहे तो यहां के लोगों की सोच उद्योगों के विकास के लिए मुफीद है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर बनेगा टेक्सटाइल हब, CM मोहन यादव बोले- प्रदेश की महिलाओं को नहीं होगी नौकरी की कमी
विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा यह कॉन्क्लेव
वहीं प्रदेश के MSME मंत्री चैतन्य काश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश को देश में अलग दर्जा प्रदान करेगी। यह कॉन्क्लेव जबलपुर क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य सिर्फ किसी एक क्षेत्र के विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास सामूहिक रूप से करना है। साथ ही स्थानीय उद्योगपतियों को विकास के नए अवसर पैदा करना है।