Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश के हर एक राज्य में राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है। राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। देश के बाकी राज्यों की तरह निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी समिति, लेखा टीम और कंप्लेंट कंट्रोल रूम-कॉल सेंटर जैसे कामों को करने के लिए टीमों का गठन किया गया है, जिसका प्रभारी अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकाम को बनाया गया है।
श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,छत्तीसगढ़) की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/2A9YJzfaxr
---विज्ञापन---— Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) March 4, 2024
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
वहीं राज्य के लोगों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसके जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा मतदाताओं को निर्चयन प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिए भी काम किया जा रहा हैं। भरतपुर सोनहत के लिए मारुति शर्मा, सीएसी बैकुंठपुर तहत कॉलरी क्षेत्र के लिए विजयनाथ वाजपेई, बैकुंठपुर के लिए महेश शिवहरे को स्वीप नोडल नियुक्त किया गया है। वहीं कोरिया के डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप को कंप्लेंट कंट्रोल रूम-कॉल सेंटर का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: CM विष्णुदेव साय ने किया ‘क्लाइमेट चेंज कॉन्क्लेव 2024’ का शुभारंभ, बोले- जलवायु परिवर्तन से एक साथ निपटना होगा
इनको मिली खास जिम्मेदारी
इसके अलावा बैकुंठपुर में सहायक व्यय प्रेक्षक के तौर पर SECL के वित्त विभाग के डिप्टी मैनेजर प्रदीप भन्नारिया और वेंकटेश्वर प्रताप सिंह की नियुक्ति की गई है, जो लेखापाल SECL काम करेंगे। वहीं वीडियो निगरानी समिति की जिम्मेदारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी जेएन सिदार को सौंपी गई है। वहीं जनपद सोनहत से प्रतीक जैसवाल कार्यक्रम अधिकारी का प्रभारी सहायक बनाया गया है। पोंड़ी-बचरा के सहायक संचालक के लिए शैलेन्द्र कंवर को टीम प्रभारी बनाया गया।










