---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत, तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बांगो थाना क्षेत्र के कोसगाई में हुआ। जानें, आकाशीय बिजली से बचने के उपाय।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 23, 2025 17:31

मनोज यादव/ कोरबा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अचानक आए आंधी-तूफान और बारिश के दौरान हुई, जब बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया।

---विज्ञापन---

कहां और कैसे हुआ हादसा?

यह घटना कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसगाई क्षेत्र में हुई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक और 35 वर्षीय नंद लाल यादव की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

इलाके में हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बालको थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा गांव से पूरा परिवार एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, इसी दौरान अचानक मौसम बदला और आकाशीय बिजली गिर गई।

---विज्ञापन---

‘बकरा भात’ कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरा परिवार ‘बकरा भात’ कार्यक्रम में शामिल होने गया था। तभी मौसम खराब हुआ और बिजली चमकने लगी। सभी लोग शरण लेने के लिए पेड़ के नीचे जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान बिजली गिर गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

आकाशीय बिजली से कैसे बचें?

  • बिजली चमकते समय सुरक्षित स्थान पर रहें।
  • पेड़ों, खंभों और पानी से दूर रहें।
  • धातु के सामान और बिजली के उपकरणों से संपर्क न करें।
  • खुले मैदान या ऊँचे स्थान पर खड़े न हों।
  • खुले छत वाले वाहनों की सवारी न करें।

सावधानी बरतकर आकाशीय बिजली से होने वाले हादसों से बचा जा सकता है।

First published on: Mar 23, 2025 05:04 PM

संबंधित खबरें