---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

कवर्धा : कैबिनेट मंत्री अकबर बोले-बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार चला रही कई योजनाएं

कवर्धा: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने वनांचल क्षेत्र बोड़ला विकासखंड को तीन प्राथमिक शाला का सौगात दिया।मोहम्मद अकबर ने ग्राम पंचायतों में 34 लाख 44 हजार रूपए की लागत से बनने वाली 3 प्राथमिक शाला भवनों के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। मंत्री अकबर ने 11.48-11.48 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत ग्राम […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Jul 5, 2023 11:12
Kawardha

कवर्धा: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने वनांचल क्षेत्र बोड़ला विकासखंड को तीन प्राथमिक शाला का सौगात दिया।मोहम्मद अकबर ने ग्राम पंचायतों में 34 लाख 44 हजार रूपए की लागत से बनने वाली 3 प्राथमिक शाला भवनों के निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। मंत्री अकबर ने 11.48-11.48 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत ग्राम खिलाही, झलमला और खरहट्टा में प्राथमिक शाला भवन का विधिवत भूमिपूजन, शिलान्यास किया।

ग्राम पंचायतों में संचालित स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए शैक्षणिक प्रबंधन के लिए सौगात मिलने पर संबंधित ग्राम वासियों ने कैबिनेट मंत्री अकबर के प्रति अभार व्यक्त किया है। केबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार नए-नए पहल शुरू किए जा रहे हैं, जिससे शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की एक नई अलख पैदा की जा सके, और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जा सके।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास का मुख्य आधार है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होने कहा कि बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनेक योजनाएं और कार्यक्रम संचालित है। उन्होंने कहा कि शासन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए नवीन स्कूल भवनों का निर्माण और जीर्णोद्वार किया जा रहा है।

बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के लिए शासन लगातार कार्य कर रही है-मंत्री  अकबर

केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि अंग्रेजी में शिक्षा उपलब्ध कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। लैब, लाइब्रेरी सहित सभी जरूरतों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है। जिससे अब वनांचल क्षेत्र में रहने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा ने चयनित होकर इंजिनीयारिंग और डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

First published on: Jul 05, 2023 11:12 AM

संबंधित खबरें