Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर में जिंदा पेंगोलिन के साथ तस्करों को पकड़ा गया है। वन विभाग की टीम ने महाराष्ट्र के तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। जब्त पेंगोलिन का वजन करीब 11 किलो 500 ग्राम है। बाजार में इसकी कीमत 10 लाख से ऊपर बताई जा रही है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कापसी फारेस्ट एरिया में पेंगोलिन कि तस्करी कर रहे 3 तस्करों को पकड़ा गया, और इनके पास से जिंदा पेंगोलिन जब्त किया गया.
तीनों आरोपी दलसु देवसाई कोवा, अशोक धसरू कोटावी, नरेश बालाजी मेश्राम गढ़चिरौली महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.तस्करों ने बताया कि वह पैंगोलिन को पकड़कर इसे बेचने के फिराक में थे. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए है. पेंगोलिन का मेडिकल टेस्ट कराया गया और फिर उसे वन्य इलाके में छोड़ दिया गया. कांकेर जिला का कापसी इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है और बड़ी संख्या में यहां वन्य जीव मौजूद हैं. साथ ही दुर्लभ प्रजाति के भी वन्य जीव यहां पाए जाते हैं, महाराष्ट्र का गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला सीमावर्ती इलाका है।
इस कार्यवाही में एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी सहायक संचालक उदंती मैनपुर गोपाल कश्यप एवं परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव घुरवागुड़ी बफर चन्द्रबली ध्रुव तथा चुरामन घृतलहरे, मार्कंडेय, ओम प्रकाश राव, रोहित निषाद, टकेश्वर देवांगन, विरेन्द्र ध्रुव, ऋषि धु्रव, फलेश्वर दीवान, लोखू, और उप वनमंडलाधिकारी कापसी पखांजूर सुरेश कुमार पिपरे एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।