Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में प्रशासन और नव गुरुकुल ने एक साथ मिलकर एक अभियान शुरू किया है। इसमें क्षेत्र की लड़कियों को पढ़ाई को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके लिए उनको आवास, भोजन और लैपटॉप के साथ-साथ बुनियादी मदद दी जा रही है। इसके जरिए ऐसी छात्राओं को मदद दी जा रही है, जो पैसों की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। यहां पर लड़कियों को टेक्निकल चीजों की ट्रेनिंग दी जा रही है। उनकी बेसिक जरूरतों का पूरा ख्याल प्रशासन रखता है।
छात्राओं मिल रही उड़ान
छत्तीसगढ़ के जशपुर की एक लाभार्थी छात्रा ने इस योजना पर बात की। वह कहती है कि ‘पैसे की कमी के कारण मैं आगे की पढ़ाई नहीं कर पाई, लेकिन जब मेरे पिता को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने मुझे तकनीकी कोर्स करने के लिए कहा।’ वह बताती है कि ‘प्रशासन हमें रहने के लिए जगह, भोजन और लैपटॉप के साथ-साथ बुनियादी चीजें प्रोवाइड करवाता है।
ये भी पढ़ें: रायपुर : 31 लाख उपभोक्ताओं को मिलता रहेगा हॉफ बिजली बिल योजना का मिलेगा लाभ
#WATCH | Jashpur, Chhattisgarh | Under the joint aegis of the administration and Nav Gurukul, a free residential course being conducted at the Livelihood College to provide skill training in the field of software programming, graphic design, finance, business management and… pic.twitter.com/Wf48SnL3hp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 4, 2025
क्या है योजना का उद्देश्य?
प्रशासन और नव गुरुकुल ने यह योजना 12वीं पास करने वाली छात्राओं के लिए शुरू की है। इसके तहत सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, फाइनेंस, बिजनेस मैनेजमेंट और शिक्षा के क्षेत्र में स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके लिए लाइवलीहुड कॉलेज में फ्री सुविधाएं दी जा रही हैं।
इसके अलावा भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रायपुर ने हरित अर्थव्यवस्था पर एक सेमिनार का आयोजन भी किया। इसमें इस बात पर पर चर्चा की गई ति पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना आर्थिक विकास कैसे किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: रेत खदान की होगी इलेक्ट्रॉनिक नीलामी, छत्तीसगढ़ की कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी