ITBP jawan martyred IED attack Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बीच नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। आईईडी विस्फोट में एक आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गरियाबंद में नक्सलियों की ओर से हमला किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बड़े गोबरा गांव के पास उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों के साथ एक मतदान दल मतदान कराकर वापस लौट रहा था।
#UPDATE | IED blast was carried out by the naxals targeting the polling party when they were returning from Bade Gobra polling station. ITBP head constable Joginder Singh died in the blast. The polling party and EVM machine reached Gariaband safely: IG Raipur Range Arif Sheikh https://t.co/xNZp28Icpg
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 17, 2023
आईटीबीपी के जवान हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद
इस दौरान नक्सलियों ने एक विस्फोट किया, जिसमें आईटीबीपी के जवान हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह शहीद हो गए। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
ईवीएम मशीन सुरक्षित गरियाबंद पहुंचीं
रायपुर रेंज के आईजी आरिफ शेख ने बताया कि जब पोलिंग पार्टी बड़े गोबरा मतदान केंद्र से लौट रही थी, तब नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया। हालांकि पोलिंग पार्टी और ईवीएम मशीन सुरक्षित गरियाबंद पहुंच गईं। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
ITBP jawan killed in blast triggered by Naxalites in Chhattisgarh's Gariaband district amid polling for assembly elections
— Press Trust of India (@PTI_News) November 17, 2023
महिलाओं की अच्छी संख्या
इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 55.31% मतदान हुआ। इस दौरान कतार में महिलाओं की अच्छी खासी संख्या देखी गई। जबकि दोपहर 1 बजे तक 38.22% मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद धीरे-धीरे लोगों का रुझान बढ़ने लगा और वोटिंग भी बढ़ने लगी। सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्र के झीट गांव में वोट डाला। शुक्रवार को राज्य की कुल 90 में से 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को हुआ था। चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। एक ओर जहां कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार रिपीट होने का भरोसा जताया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी को उम्मीद है कि वह सत्ता में वापसी करेगी।