---विज्ञापन---

बलरामपुर: एक दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले को दिया करोड़ों का सौगात

बलरामपुर: छग के गृह लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू 5 जून सोमवार को अपने एकदिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सनावल में 2 अंतरराज्यीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों का पुल का निर्माण किया जाएगा, इस दौरान गृहमंत्री ने आमसभा को भी सम्बोधित […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 6, 2023 09:53
Share :
chhattisgarh

बलरामपुर: छग के गृह लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू 5 जून सोमवार को अपने एकदिवसीय प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सनावल में 2 अंतरराज्यीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों का पुल का निर्माण किया जाएगा, इस दौरान गृहमंत्री ने आमसभा को भी सम्बोधित भी किया।

पांगन नदी में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से एक पुल का निर्माण किया जाएगा वहीं दूसरा पुल धौली बालचौरा में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। ये दोंनो पुल दो अलग अलग राज्यो को जोड़ेगी और इससे एक तरफ मध्यप्रदेश और दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश से आवागमन आसान हो जाएगा। आजादी के बाद से यहां पुल का निर्माण तो हुआ था लेकिन बनने के कुछ दिन बाद ही बह गया था,पिछले लगभग 8 सालों से यहां के लोगों की पुल की डिमांड थी और आज छग के गृहमंत्री ने भूमिपूजन किया।

---विज्ञापन---

भूमिपूजन के बाद गृहमंत्री ने हजारों की भीड़ के आमसभा को सम्बोधित किया और उन्होंने सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया। गृहमंत्री ने कहा कि छग में कांग्रेस को सरकार को लगभग साढ़े 4 साल हो गया है और लगभग 2 साल कोरोना का दंश झेलने के बाद भी बचे हुए समय मे सरकार ने बेहतर काम किया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 06, 2023 09:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें