---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

1 करोड़ के इनामी सहित 10 नक्सली ढेर, CRPF के कोबरा कमांडो को मिली बड़ी कामयाबी

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में CRPF के कोबरा कमांडो और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक करोड़ के इनामी नक्सली बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए. खुफिया सूचना के आधार पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में मुठभेड़ गरियाबंद के दूरस्थ इलाके में हुई. मारे गए बालकृष्ण का संबंध ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) से था. इस दौरान बारूदी सुरंग हटाते समय IED विस्फोट में दो जवान घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 11, 2025 20:25
Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक करोड़ के इमानी नक्लसी समेत दस को CRPF के कोबरा कमांडो ने मार गिराया गया है. मारे गए 10 में से एक नक्सली पर एक करोड़ का इनाम था और वह एक कुख्यात नक्सली था. इस कार्रवाई को CRPF के कोबरा कमांडो ने अंजाम दिया है. ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ की पुलिस भी शामिल थी.

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव राय ने बताया कि विस्फोट बारूदी सुरंग हटाने के अभियान के दौरान एक IED लास्ट हुआ. आईईडी विस्फोट में दो जवान घायल हो गए। इनमें से एक इंस्पेक्टर है. बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) का एक जवान गंभीर रूप से घायल है. घायलों का दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है और बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जाएगा.

---विज्ञापन---

सूत्रों की मानें तो एजेंसियों को नक्सलियों के मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, नक्सली नेता बालकृष्ण की मौजूदगी की पुष्टि होने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके बाद गरियाबंद के दूरस्थ इअलाके में मुठभेड़ शुरू हुई, नक्सलियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने घर लिया था और कार्रवाई में दस नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

इस ऑपरेशन में राज्य पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और कोबरा बटालियन की टीम शामिल थी. इस मुठभेड़ में मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण मारा गया है, वह ओडिशा स्टेट कमेटी (OSC) का एक वरिष्ठ सदस्य था. उस पर एक करोड़ का इनाम घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें : नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पित नक्सलियों को राहत, मिले 3 हजार पक्के घर और दो आशियाने

इससे पहले छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के सुप्रीम लीडर महासचिव नंबाला केशव उर्फ बसवराजू का एनकाउंटर हुआ था. उस पर डेढ़ करोड़ का इनाम घोषित किया गया था. खबरों की मानें तो बसवराजू की मौत के बाद कमान देवजी को सौंपी गई. उस पर करीब 6 करोड़ का इनाम है और 135 से अधिक जवानों की हत्या का आरोप है.

First published on: Sep 11, 2025 06:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.