---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के सट्टा कारोबार पर ED की नजर टेढ़ी, दुर्ग में एक साथ 8 जगह रेड; महादेव ऐप्प से जुड़ा कनेक्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़): सट्टा कारोबार और शराब से मोटे नोट छापने वालों प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टेढ़ी नजर है। इसी कड़ी में डायरेक्टोरेट की टीम ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को दुर्ग और भिलाई में एक साथ 8 जगह पर दबिश दी गई। उधर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में चर्चित […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 21, 2023 21:34
Share :
chhattisgarh news, ed action, ed raid, ed, durg, bhilai
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक कारोबारी के यहां रेड करने पहुंची ईडी की टीम।

दुर्ग (छत्तीसगढ़): सट्टा कारोबार और शराब से मोटे नोट छापने वालों प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टेढ़ी नजर है। इसी कड़ी में डायरेक्टोरेट की टीम ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को दुर्ग और भिलाई में एक साथ 8 जगह पर दबिश दी गई। उधर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में चर्चित महादेव ऐप्प से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हुई कार्रवाई को लेकर राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रतिक्रिया दी है।

  • प्रॉपर्टी कारोबारी मोहमद सद्दाम उर्फ बच्चा खान और ऑनलाइन सट्टा किंग महादेव ऐप्प के सरगना सौरभ चन्द्राकर के चाचा दिलीप चन्द्राकर के ठिकानों पर हुई कार्रवाई

बता दें कि राजधानी रायपुर में बीते दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऐप्प को लेकर अपराध दर्ज किया था। निदेशालय के अधिकारी हवाला कारोबार से जुड़े मामलों में इसकी संलिप्तता की छानबीन कर रहे हैं। इसी बीच सोमवार को दुर्ग में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सुबह ही महादेव ऐप्प से जुड़े लोगों और उनके परिवारों के यहां दबिश देने पहुंच गई। इस टीम में ईडी के 25 से ज्यादा अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।

टीम ने जमीन की खरीद-फरोख्त का काम करने वाले फरीद नगर निवासी मोहमद सद्दाम उर्फ बच्चा खान, ऑनलाइन सट्टा किंग महादेव ऐप्प के सरगना सौरभ चन्द्राकर के चाचा दिलीप चन्द्राकर के सूर्या विहार स्थित निवास पर घंटों छानबीन की।

इसके अलावा वैशाली नगर स्थित महादेव आईडी से सरगना सौरभ चन्द्राकर के सहयोगी रवि उत्पल के भाई रोहित उत्पल के पेंट हाउस राधिका रॉयल्स जुनवानी निवास पर, वैशाली नगर के सागर सिंह और, शांति नगर निवासी ट्रांसपोर्टर सन्नी सिंह के भाई सतनाम यह के निवास पर भी ईडी की कार्यवाई अब तक जारी है।

एक ओर ईडी की इस कार्रवाई को लेकर आज पूरा दिन इलाके के कारोबारियों में खलबली मची रही, दूसरी ओर राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में चर्चित महादेव ऐप्प से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हुई इस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मंत्री साहू ने कहा कि जो गलत हैं, उन पर कार्रवाई होनी ही चाहिए चाहे वह कोई भी हों।

First published on: Aug 21, 2023 09:34 PM
संबंधित खबरें