---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

बॉयफ्रेड ले साथ मिल करवाया मंगेतर का अपहरण, ऐसे खुल गई पोल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर के अपहरण की योजना बनाई थी। पीड़ित किसी तरह भाग निकला, अब उसकी होने मंगेतर, उसका बॉयफ्रेंड और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 20, 2025 22:18

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर का अपहरण कराने की साजिश रच डाली, लेकिन मंगेतर किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला। इस मामले में पुलिस ने युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र की है, जहां युवती हेम कुमारी साहू ने अपने प्रेमी दुर्गेश साहू के साथ मिलकर मंगेतर टोकेश साहू का अपहरण कराने की योजना बनाई। टोकेश किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर निकल आया, जिसके बाद उसके दोस्त भूपेंद्र यादव ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

---विज्ञापन---

कार सवार युवकों ने की पिटाई, फिर किया अपहरण

टोकेश साहू अपने दोस्त भूपेंद्र यादव के साथ 18 अप्रैल की रात 10 बजे भिलाई से जामुल की ओर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही दोनों बोगदा पुलिया के पास पहुंचे, एक कार आकर उनकी बाइक के पास रुकी। कार से 3-4 युवक उतरे और टोकेश को गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया गया और बेमेतरा ले जाया गया।

---विज्ञापन---

हालांकि मौका मिलते ही टोकेश अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला। उसके दोस्त भूपेंद्र की शिकायत पर जामुल थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया।

नागपुर से गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपहरण में प्रयुक्त कार की पहचान की और आरोपी दुर्गेश साहू को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि वह हेम कुमारी साहू से प्रेम करता है और हेम कुमारी की शादी टोकेश साहू से तय हो गई थी।

हेम कुमारी ने टोकेश का बायोडाटा और फोटो दुर्गेश को भेजा और अपहरण की योजना बनाई। इसके बाद दुर्गेश ने अपने साथियों अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम देने की कोशिश की। पुलिस ने हेम कुमारी साहू, दुर्गेश साहू और अमित वर्मा को नागपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

First published on: Apr 20, 2025 10:15 PM

संबंधित खबरें