दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की थाना कटेल्याण पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाली है। हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला कटेकल्याण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सूरनार का है, जहां 9 नवंबर की सुबह 5.30 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कमलेश सोढी को धारदार टंगिया से गले में वार कर मौत के घाट उतार दिया था। पिता महादेव सोढी की रिपोर्ट पर मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही कर धारा-302 के तहत अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
इसके लिए सिध्दार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा के द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक बर्मन के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी जो अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी को खोजा जा रहा था। इस दौरान दिनांक 15 दिसंबर गुरुवार को संदेही 01. पाण्डु मरकाम पिता हुर्रा मरकाम उम्र 25 वर्ष जाति माडिया साकिन पटेलपापारा धनीकरका थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा।
दूसरे आरोपी संतोष सोरी पिता रामधर सोरी उम्र 29 वर्ष जाति माड़िया साकिन पटेलपारा धनीकरका थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गई। दिनांक 9 नवंबर 2022 को मृतक कमलेश सोढ़ी का दोनों मिलकर टंगिया से वार कर जान से मारकर हत्या करना स्वीकार किया। दोनों आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रहा है।