Corona Update: कोरोना के केस राज्य में हर दिन कमते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटो में 1143 सैम्पलों की जांच हुई, जिनमें केवल 63 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.55 प्रतिशत हो गयी है। एक्टिव केस की संख्या 687 हो गई।
राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 14 मामले राजधानी दुर्ग में मिले हैं, जबकि बलौदा बाजार से 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर से 6 मरीज मिले हैं, बिलासपुर में भी मरीजों की संख्या 6 है। धमतरी से भी 6 मरीजों की पुष्टि हुई है। सरगुजा जिले से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 है, राजनांदगांव से 3 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।