Congress candidate Guru Rudra Kumar convoy attacked in Bemetara Chhattisgarh Assemblye Election 2023: छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री और नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर बुधवार को बेमेतरा में कथित तौर पर पत्थरों से हमला किया गया। रुद्र कुमार बुधवार देर रात झाल गांव से लौट रहे थे। तभी कुछ उपद्रवियों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। इससे काफिले की गाड़ियों के शीशे टूट गए। हालांकि किसी के घायल या चोटिल होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी बोलीं- दर्ज हुआ केस
बेमेतरा की एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि नवागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने उस समय हमला किया जब वह झाल गांव से लौट रहे थे। मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।
#WATCH | Chhattisgarh: Chhattisgarh Minister & Congress Candidate Guru Rudra Kumar's convoy reportedly attacked with stones in Bemetara, on Wednesday late. pic.twitter.com/e7DxPpKUX4
— ANI (@ANI) November 8, 2023
---विज्ञापन---
वीडियो में टूटे नजर आए शीशे
कांग्रेस उम्मीदवार गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पथराव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उनकी गाड़ियों के शीशे टूटे नजर आ रहे हैं। हमले की सूचना पाकर तमाम समर्थक मौके पर पहुंच गए। सभी नवागढ़ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
अहिवारा से विधायक हैं गुरु रुद्र
गुरु रुद्र कुमार भूपेश बघेल सरकार में पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट और रूरल इंडस्ट्रीज के मंत्री हैं। वर्तमान में वे अहिवारा से विधायक हैं। इस बार वे नवागढ़ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं।
राज्य में दूसरे फेज का चुनाव 17 नवंबर को
छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान मंगलवार को खत्म हो गया। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। 2018 के चुनाव में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 90 में से 68 सीटें जीतकर सत्ता में आई। पार्टी का वोट शेयर 43.9 फीसदी था। बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं और उसका वोट शेयर 33.6 फीसदी रहा।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Encounter: शोपियां में TRF के आतंकवादियों से मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया