CM Vishnudev Sai Join ‘Run for Unity’: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने आम नागरिको के साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए दौड़ लगाई। इस मौके पर उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री दौड़ लगाते दिखें। इसमें मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक सर्वश्री पुरंदर मिश्रा शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।
एक दौड़ देश की एकता और अखंडता के लिए…
---विज्ञापन---राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व आज राजधानी के तेलीबांधा तालाब परिसर में “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रायपुर वासियों के साथ एकता की दौड़ लगाई।
देश के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने 565 से अधिक देशी… pic.twitter.com/cukT5lvpoe
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 29, 2024
भारत को एकजुट किया
सीएम विष्णुदेव साय ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान सरदार पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ कई बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया है। देश के आजाद होने के बाद उन्होंने अलग-अलग रियासतों को एक करके स्वतंत्र भारत निर्माण किया। सीएम साय ने कहा कि सरदार पटेल ने अपना जीवन भारत की अखंडता बनाए रखने के लिए समर्पित कर दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने जिस संकल्प और साहस के साथ भारत को एकजुट किया, वो हम सभी के लिए प्रेरणा है। इसी उद्देश्य के साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘नए पुलिसकर्मियों पर है जनता की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी’, बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
आगे बढ़ने की प्रेरणा
उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ सभी लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। रन फॉर यूनिटी के आयोजन का उद्देश्य फिटनेस के मंत्र को भी देशभर में फैलाना है। देश का हर एक व्यक्ति स्वस्थ रहे और देश अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ें। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने सभी लोगों को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी।