---विज्ञापन---

Chhattisgarh में बनेगा खूबसूरत पार्क, Bastar का भगवान राम से कनेक्शन, क्या है साय सरकार का प्रोजेक्ट?

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने संसाधनों में भी बढ़ावा किया है। इसी बीच यहां बहुत जल्द एक बेहद खूबसूरत पार्क बनाया जाएगा।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Feb 10, 2024 15:31
Share :
Park Near Chitrakoot Waterfall Chhattisgarh
Park Near Chitrakoot Waterfall Chhattisgarh

Chhattisgarh Park Near Chitrakoot Waterfall: छत्तीसगढ़ का बस्तर अपनी टूरिस्ट जगहों के लिए काफी जाना जाता है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है। यहां की जलप्रपातें, कांगेर नेशनल पार्क और और नैसर्गिक वन समेत कोटमसर गुफाएं काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने संसाधनों में भी बढ़ावा किया है।

इसी बीच यहां बहुत जल्द एक बेहद खूबसूरत पार्क बनाया जाएगा। घने जंगलों से घिरे इस आदिवासी बाहुल्य बस्तर की खूबसूरती को चार चाँद लगाने में प्रकृति ने कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां इतनी मनमोहक जगहें हैं, जिन्हें देखकर आपका भी वहीं रहना के मन हो जाएगा। बात करें मानसून और ठंड के समय की तो इन दिनों ये जगह और भी खूबसूरत हो जाती है और हर साल लोग दूर-दूर से यहां इन पर्यटक स्थलों पर समय बिताने आते हैं।

---विज्ञापन---

क्या होगा पार्क का नाम? 

बस्तर के विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रप्रात में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत जल्द ये खूबसूरत पार्क बनाया जाएगा। इस पार्क का नाम इंद्रधनुष पार्क होगा और ये भगवान राम को समर्पित होगा। इस पार्क में उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं का चित्रण भी किया जाएगा।

---विज्ञापन---

भगवान राम के वनवास से जुड़ा जगह का इतिहास

ऐसी मान्यता रही है की भगवान राम अपने वनवास काल के दौरान दंडकारण्य के जंगलों से होकर गुजरे थे. बस्तर में आज भी भगवान राम से जुड़ी हुई कई मान्यताएं मिल जाती हैं। ऐसे में प्रशासन ने भगवान राम को समर्पित पार्क निर्माण करने के निर्णय लिए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऑनलाइन इस पार्क निर्माण का भूमिपूजन किया था।

पार्क निर्माण के बाद से बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या

बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम का कहना है की चित्रकोट जलप्रपात के दूसरे छोर में पर्यटक बड़ी संख्या में पंहुचते हैं लेकिन यहां पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। ऐसे में इस जगह को पर्यटकों के लिहाज से डेवलप करने का निर्णय लिया गया है। जून तक पार्क निर्माण पूरा होने का लक्ष्य बनाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है की पार्क निर्माण के बाद से पर्यटकों की संख्या यहां पर बढ़ेगी।

HISTORY

Edited By

Swati Pandey

First published on: Feb 10, 2024 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें