Teeja Pola 2024: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास में पोरा तिहार की धूम मची हुई है, जहां प्रदेश की महिलाएं अपने सीएम विष्णुदेव साय के साथ तीजा-पोरा तिहार मना रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय के साथ भगवान शिव और नंदीराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी इस पूजा में शामिल हुईं। इधर, प्रदेश भर में पोरा तिहार के अवसर पर हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है और मुख्यमंत्री निवास में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की।
तीजा-पोरा तिहार के उपलक्ष्य में आज महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी की है…
---विज्ञापन---महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में हमारी सरकार द्वारा हर महीने के पहले सप्ताह में यह राशि प्रदान की जाती है।
प्रदेश की 70 लाख से अधिक माता-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/auTFUtE0Ux
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 2, 2024
LIVE:-तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार, मुख्यमंत्री निवास, रायपुर https://t.co/HlWTFYWrVE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 2, 2024
मुख्यमंत्री साय ने पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। साय ने कहा है कि पोला तिहार किसानों का खेती किसानी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है। यह हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। इस दिन घरों में उत्साह से बैल और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना की जाती है।
बहनों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन
तीजा, पोरा तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में पहुंची बहनों के लिए खासतौर से छत्तीसगढ़ व्यंजन तैयार करवाए गए हैं। माता, बहनों के करू भात के लिए पारंपरिक भोजन बनवाया गया है।
राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के पोस्टर का विमोचन
मुख्यमंत्री साय राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के अवसर पर पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम स्थल से प्रदेश में सुपोषण रथ का संचालन के लिए सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प
स्वस्थ छत्तीसगढ़, सुपोषित छत्तीसगढ़राष्ट्रीय पोषण माह – 2024 का शुभारंभ और पोस्टर का विमोचन।
📍मुख्यमंत्री निवास, रायपुर pic.twitter.com/j2p9xJ51L3
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 2, 2024
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के चक्रधर समारोह-2024 में हेमा मालिनी समेत 7 पद्मश्री विभूतियां करेंगी कलाओं का प्रदर्शन, जानें डिटेल