---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने की मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात, किसानों सहित इन मुद्दों पर की चर्चा

CM Sai Meet Minister Shivraj Singh Chouhan: सीएम विष्णुदेव साय ने कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और बैठक में छत्तीसगढ़ में कृषि क्षेत्र से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jul 29, 2024 13:51
Share :
cm sai meet shivraj singh chouhan
cm sai meet shivraj singh chouhan

CM Sai Meet Minister Shivraj Singh Chouhan: प्रदेश के विकास के साथ-साथ किसानों से जुड़ी हर समस्या को दुर करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार काम कर रही है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने आज कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और किसान से संबंधित अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है। सीएम साय और केंद्रीय मंत्री श्री चौहान के बीच होने वाली इस मुलाकात में राज्य की कृषि नीतियों, छत्तीसगढ़ के कृषि विकास पर चर्चा की गई है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी मुख्यालय नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक दूसरे दिन भी जारी रही। इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य की प्रमुख योजनाओं, आम लोगों के शासन के प्रति फीडबैक और राजनीतिक घटनाक्रमों की पूरी जानकारी दी। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं की सफलता को बताया कि राज्य सरकार ने महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों, किसानों और नक्सल के लिए कई महत्वपूर्ण पहल किए हैं। इसके कारण छत्तीसगढ़ को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में एक आदर्श राज्य बनाया है।

स्थानीय लोगों का विश्वास बढ़ा

सीएम साय ने अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ की रणनीतियों की प्रभावशीलता का विशेष उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि राज्य ने ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों की भागीदारी को सुनिश्चित किया है, जिससे योजनाओं की सफलता में बढ़ोतरी हुई है और स्थानीय लोगों का शासन में विश्वास भी बढ़ा है।

छत्तीसगढ़ की योजनाओं की हुई सराहना

भाजपा मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ की योजनाओं की सराहना की गई और अन्य भाजपा शासित राज्यों को छत्तीसगढ़ की रणनीतियों और तकनीकों को अपनाने की सलाह दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने गांव-गांव और घर-घर तक अपनी योजनाओं को विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया, जिसमें प्रचार तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस प्रभावी मॉडल की जानकारी देने पर छत्तीसगढ़ की सराहना की गई।

सीएम ने योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की पेश

सीएम साय ने आगे कहा कि विभागों के कामकाज और योजनाओं को पारदर्शी बनाने के लिए कई जरूरी फैसले लिए गए हैं। इनमें नक्सलवाद से निपटने, भ्रष्टाचार मुक्त विभागीय कामकाज, कोयले की ट्रांसपोर्टिंग, शराब की खरीदी से लेकर पीएससी के जरिए परीक्षा की जांच संबंधी कई फैसले शामिल हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जिससे राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हुआ है।

महिलाओं को मिल रहा फायदा

मुख्यमंत्री साय ने राज्य की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना की जानकारी दी, जिसके तहत राज्य की 70 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के जरिए गरीब महिलाओं को साल में 12 हजार रुपये की सहायता दी जाती है, जिससे उनकी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होती हैं।

ये भी पढ़ें-  सीएम साय की नई शिक्षा नीति के तहत जल्द छठवीं कक्षा को मिलेगी वोकेशनल एजुकेशन, कैसे होगी लागू, जानिए

First published on: Jul 29, 2024 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें