Chhattishgarh News: प्रदेश के विकास के लिए लगातार साय सरकार काम कर रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर जिले के प्रवास के दौरान दन्तेश्वरी कन्या कॉलेज के सामने नवीन राजस्व कार्यालय परिसर (New Revenue Office Complex) में 48-48 लाख की लागत से निर्मित तीन अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय (Sub-Divisional Magistrate Office) जगदलपुर, तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा और 250-250 लाख की लागत से निर्मित लोहण्डीगुड़ा और बुरगुम थाना का लोकार्पण किया। न्यू सब डिविजनल ऑफिस (New Sub-Divisional Office) के खुलने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए जगदलपुर के लगभग 3 लाख, तोकापाल के लगभग दो लाख 65 हजार और लोहण्डीगुड़ा के लगभग एक लाख आबादी को सुविधा मिलेगी। इससे पहले जगदलपुर का एसडीएम कार्यालय संयुक्त कार्यालय में संचालित किया जाता था, इसी प्रकार तोकापाल और लोहण्डीगुड़ा का अनुविभागीय कार्यालय तहसील कार्यालय परिसर में संचालित होता था। नवीन थाना भवनों के निर्माण से क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था को भी लाभ होगा।
अब नए भवन में तहसील कार्यालय
मुख्यमंत्री साय ने राजस्व कार्यालय (Revenue Office) परिसर में 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का मरम्मत करने का कार्य का भी लोकार्पण किया। इस तहसील कार्यालय में जगदलपुर और नजूल न्यायालय के साथ-साथ फ्रेजरपुर, कुरुंदी, मार्केल का न्यायालय नायब तहसीलदार भी बनाया गया है। पूर्व में यह तहसील कार्यालय अपने पुराने भवन में संचालित की जा रही थी, न्यायालयों का विस्तार होने से पुराने भवन में जगह की परेशानी और जनता की सहूलियत की दृष्टिकोण से नए जगह पर ट्रांसफर किया गया है। पुराने तहसील भवन को बस्तर दशहरा में शामिल होने वाले देवी-देवताओं और उनके सेवादारों के ठहरने के लिए हेरिटेज ग्राउंड के रूप में विकसित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे, सांसद बस्तर महेश कश्यप,जगदलपुर विधायक किरणदेव, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर विजय दयाराम, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अन्य अतिथि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- CG: विकास की ओर बढ़ रहा बस्तर; जिले में 108 वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का काम शुरू, CM साय ने दिखाई हरी झंडी