Chhattisgarh Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने पर भी काम किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जाती है। इसी के तहत विश्व शौचालय दिवस पर राज्य के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजिक किए गए। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सभी सरपंच और जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ जल्द ही ODF प्लस में मॉडल स्टेट बनने जा रहा है।
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर रायपुर निवास कार्यालय में ‘हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ थीम पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
---विज्ञापन---कार्यक्रम में 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का स्वीकृति पत्र एवं 5 स्वच्छाग्राही दीदियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। वर्चुअली जिलों से जुड़े… pic.twitter.com/WLikq4txlR
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) November 19, 2024
---विज्ञापन---
राज्य में 13,137 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 36 लाख परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा राज्य में 13,137 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के कल्पना को साकार करने का प्रण लिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के निर्माण को एक जनक्रांति बनाने की कड़ी में 19 नवंबर, 2024 विश्व शौचालय दिवस से 10 दिसम्बर, 2024 मानव अधिकार दिवस तक पूरे देश में यहां अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि उनका संकल्प है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी परिवार बिना शौचालय रहे। शौचालयों का इस्तेमाल सिर्फ एक सुविधा नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज को स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त बनाने का क्रांतिकारी कदम है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय पहुंचे CRPF कैंप, बस्तरिया बटालियन के जवानों के साथ बिताई रात, समस्याओं पर की चर्चा
‘हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’
बता दे कि विश्व शौचालय दिवस के मौके पर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूरे राज्य में ‘हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ की थीम पर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक स्वच्छता और शौचालय के महत्व पर जन जागरूकता आभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय का स्वीकृति पत्र और 5 स्वच्छाग्राही दीदियों को स्वच्छता किट दिए।