---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में निभाएगा अहम भूमिका, CM ने किया ‘मेक-इन-सिलिकॉन’ वेबसाइट का शुभारंभ

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शुक्रवार को ‘मेक-इन-सिलिकॉन: राष्ट्रीय सिंपोजियम ऑन एनेबलिंग इंडिजिनस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर’ के पोस्टर और आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया. यह संगोष्ठी भारत में सेमीकंडक्टर मिशन को नई दिशा देने और देश में स्वदेशी तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने की पहल […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 26, 2025 23:23
Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh, CM Vishnu Dev Sai, Make-in-Silicon, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़, सीएम विष्णु देव साय, मेक-इन-सिलिकॉन
कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय

Raipur News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में शुक्रवार को ‘मेक-इन-सिलिकॉन: राष्ट्रीय सिंपोजियम ऑन एनेबलिंग इंडिजिनस सेमीकंडक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर’ के पोस्टर और आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया. यह संगोष्ठी भारत में सेमीकंडक्टर मिशन को नई दिशा देने और देश में स्वदेशी तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने की पहल है.

यह भी पढ़ें- ‘बस्तर की समृद्धि प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की लिखेगी गाथा’, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट में बोले सीएम

---विज्ञापन---

7-8 नवम्बर को होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

ट्रिपल आईटी-नया रायपुर के निदेशक प्रो. ओमप्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी 7-8 नवम्बर 2025 को ट्रिपल आईटी-नया रायपुर में आयोजित होगी. इसमें देशभर के विशेषज्ञ, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, शिक्षाविद और नीति-निर्माता शामिल होंगे. संगोष्ठी का उद्देश्य भारत की घरेलू सेमीकंडक्टर व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाना है. इस अवसर पर संयोजक डॉ. मनोज मजूमदार, डॉ. दीपिका गुप्ता और आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में योगदान देगा छत्तीसगढ़

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रीय सेमीकंडक्टर मिशन में योगदान देगा. उन्होंने कहा कि युवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और उद्योगों को मिलकर नवाचार करना होगा और नेतृत्व की भूमिका निभानी होगी. उनके अनुसार, स्वदेशी सेमीकंडक्टर अधोसंरचना ही भारत की डिजिटल और आर्थिक मजबूती की नींव है. यह आयोजन भारत सरकार के ‘सेमीकंडक्टर इंडिया मिशन’ और छत्तीसगढ़ सरकार की तकनीकी आत्मनिर्भरता की सोच के अनुरूप है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सीएम ने सौर ऊर्जा की जागरूकता के लिए सूर्य रथ को दिखाई हरी झंडी

First published on: Sep 26, 2025 11:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.