---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh बनेगा देश का मॉडल राज्य, बेमेतरा जिले को मिली 102 करोड़ों की राशि

छत्तीसगढ़ सरकार का मकसद प्रदेश को समग्र विकास को पहली प्राथमिकता देना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेमेतरा जिले की डेवलेपमेंट को लेकर कई सारी योजनाएं चलाईं हैं। ताकि गरीब आदिवासी को हर सुविधा मिल सके।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 29, 2025 14:46

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार ने बीते डेढ़ सालों में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका उद्देश्य प्रदेश को समग्र विकास की ओर अग्रसर करते हुए जनकल्याण को पहली प्राथमिकता देना है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये ठोस कदम आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को देश के लिए एक उदाहरण के रूप में स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री साय ने बेमेतरा जिले के नगर पंचायत दाढ़ी स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित किया था। 

---विज्ञापन---

18 लाख आवासों की मंजूरी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बेहद कम समय में जनता से किए गए वादों को धरातल पर उतारा है। उन्होंने बताया कि गरीबों के अपने घर के सपने को साकार करते हुए 18 लाख आवासों की मंजूरी दी गई है। किसानों को धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। वहीं पिछले दो सालों का बकाया धान बोनस भी किसानों को दिया जा चुका है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मकसद 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की सहायता दी जा रही है, जो सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इसी प्रकार, पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए अटल सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे ग्रामीण स्तर पर ही नागरिक सेवाएं सुलभ हो रही हैं।

---विज्ञापन---

48 विकास कामों का लोकार्पण और शिलान्यास

इस अवसर पर उन्होंने बेमेतरा जिले को 102 करोड़ रुपये की लागत से 48 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 35.76 करोड़ रुपये के 22 कार्यों का लोकार्पण और 66.91 करोड़ रुपये के 26 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री साय ने 20 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण के लिए प्रति पंचायत 5-5 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण-संदेश दिया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री बांटी गई। 

दाढ़ी नगर पंचायत को बड़ी सौगात

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दाढ़ी नगर पंचायत को बड़ी सौगात देते हुए कार्यालय भवन निर्माण के लिए 1.25 करोड़ की मंजूरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाएं गांव, गरीब और किसान को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं और इन वर्गों के जीवन को उन्नत करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा इन सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही हमारी सरकार की दिशा और दृष्टि है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक दिपेश साहू, विधायक रोहित साहू, विधायक ईश्वर साहू, रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- इस तरह का बिजनेस करने वालों को छत्तीसगढ़ सरकार दे रही स्पेशल पैकेज, जानिए क्या बोले उद्योग मंत्री

First published on: Jul 29, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें