---विज्ञापन---

Chhattisgarh Weather: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिलासपुर समेत इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिए है। प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। 7 जिलों में जारी हुआ […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 23, 2023 14:50
Share :
Chhattisgarh Weather, Chhattisgarh Weather News, Chhattisgarh Weather Department, Meteorological Department, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिए है। प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।

7 जिलों में जारी हुआ अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश से बिलासपुर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। अब तक 820 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और विभिन्न इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना के देखते हुए इन 7 जिलों बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और बिलासपुर में यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: खुद 4 शादियां की, बेटे ने कर ली दूसरी तो बर्दाश्त नहीं हुआ, फिर जो किया जानकर पुलिस भी हैरान

प्रदेश में औसतन वर्षा

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में 1 जून 2023 से अब तक 979.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। बीते 24 घंटे में रायपुर में 30.2, कबीरधाम में 65.6, रायगढ़ में 115.1, बलौदाबाजार में 122.5 और राजनांदगांव में 104.9 मिलीमीटर के साथ बारिश हुई है।

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 23, 2023 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें