Chattisgarh Sukma Naxalites Attack: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ री है। नक्सली प्रभावित इलाके में गश्त के दौरान जवानों पर अचानक हमला हो गया। गोमगुड़ा नदी के पास हुए इस हमले में 2 जवानों बुरी तरह से घायल हैं। यह हमला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्थित रायगुडेम इलाके में देखने को मिला है। इस इलाके पर नक्सलियों का कब्जा था। नक्सलियों की बड़ी बटालियन यहां रहती थी। मगर सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए इस इलाके में गश्त लगानी शुरू कर दी। ऐसे में सेना की गश्त से परेशान होकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ही हमला बोल दिया। इस मुठभेड़ में 2 जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
कैंप पर ग्रेनेड दागे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने चिंतलनार के गोमगुड़ा में एक नया कैंप स्थापित किया था। इस इलाके में पहले नक्सली रहा करते थे, लेकिन अब उन्हें यहां से जाना पड़ा। ऐसे में नकलियों ने बीती रात सुरक्षबालों के कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने BGL (Barrel Granade Launcher) दाग दिए। इससे इलाके में खूब तेज धमाका हुआ और 2 जवान बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि जवान खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें- Vinod Kambli Health Update: अब कैसी है क्रिकेटर की हालत? जानें क्या बोले डॉक्टर
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
नक्सलियों के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरू की तो नक्सली वहां से भाग निकले। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
4 दशकों से नक्सलियों का कब्जा
बता दें कि गोमगुड़ा कैंप के आसपास के इलाकों में पिछले 4 दशक से नक्सलियों का कब्जा रहा है। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के दौरान नक्सली अक्सर नदी के उस पार जाकर छिप जाते थे। मगर अब सुरक्षाबलों ने नदी के दूसरे छोर पर भी कब्जा कर लिया है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 18 घंटे बाद भी बोरवेल से नहीं निकली 3 साल की मासूम, राजस्थान में एक और जिंदगी पर मंडरा रही ‘मौत’