रायपुर: छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है। ट्रेनों के लगातार रद्द होने के चलते यात्रियों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर रेलवे प्रशासन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। इस बीच रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें रद्द कर दिया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के बाद आज यानी 26 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 16 मेमो पैसेंजर रद्द रहेंगी तथा 8 और 9 अक्टूबर को चेन्नई बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी, जबकि तीन ट्रेनें छत्तीसगढ़ नहीं आएंगी।
यह भी पढ़ें-सीएम बघेल आज करेंगे एथेनॉल प्लांट का लोकार्पण, कबीरधाम को मिलेगी करोड़ों की सौगात
निरस्त होने वाली गाड़ियां-
1. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर से चलने वाली (08746) रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
2. दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली (08745) गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
3. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली (08740/08739) बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
4. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली (08729) रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
5. दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली (08730) डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
6. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली (08701/08702) रायपुर-दुर्ग–रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
7. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली (08714/08715) इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
8. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली (07805/07806) गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
9. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली (07809) गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
10. दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक कटंगी चलने वाली (07810) कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
11. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली (08806) गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
12. दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक वड़सा चलने वाली (08808) वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
13. दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक चान्दा फोर्ट चलने वाली (08805) चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
14. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली (08721) रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
15. दिनांक 26 सितम्बर से 05 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली (08723) डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।
16. दिनांक 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली (08724) गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेगी।