---विज्ञापन---

Chhattisgarh: अब घर बैठे बन जाएगा राशन कार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाना अब आसान हो गया है। अब घर बैठे आप राशन कार्ड बना सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा। राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी मितान योजना में […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 18, 2024 14:35
Share :
Chhattisgarh

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनाना अब आसान हो गया है। अब घर बैठे आप राशन कार्ड बना सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 14545 पर डायल करना होगा। राशन कार्ड बनाने की सुविधा भी मितान योजना में शामिल करने का फैसला लिया गया है।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में नागरिक सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। मितान योजना के तहत लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिल रहा है। राज्य सरकार लगातार लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखकर कार्य कर रही है। सीएम ने कहा कि आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। घर बैठे कॉल करें 14545 पर और बुलाएं मितान। घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड।

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने नागरिकों को सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए घर पहुंच सेवा ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं।

 

(cart-away.com)

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: May 26, 2023 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें