Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शादी के तोहफे के रूप में मिले होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम में विस्फोट होने से एक नवविवाहित युवक और उसके बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लाल उमेद सिंह ने मीडिया को बताया कि यह घटना सोमवार को रेंगाखार थाना क्षेत्र के चमारी गांव में हुई। पिछले सप्ताह शादी करने वाले हेमेंद्र मरावी (22) म्यूजिक सिस्टम चालू करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार विस्फोट इतना तेज था कि कमरे की दीवारें और छत गिर गई।
और पढ़िए – Chhattisgarh Accident: बलौदा बाजार में ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर, 11 लोगों की मौत
30 मार्च को हुई थी शादी
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मरावी ने 30 मार्च को झलमाला थाना क्षेत्र से सटे अंजना गांव की एक लड़की से शादी की थी। अगले दिन दुल्हन अपने ससुराल से रस्मों के अनुसार वापस मायके चली गई थी।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर से करीब 200 किमी दूर छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर रेंगाखार और झलमाला थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि सोमवार को मरावी और परिवार के अन्य सदस्य अपने घर के एक कमरे में शादी के तोहफे खोल रहे थे।
दूल्हे की मौके पर मौत, भाई ने अस्पताल में दम तोड़ा
तार को बिजली के बोर्ड से जोड़ने के साथ हेमेंद्र ने म्यूजिक सिस्टम को चालू किया। तभी अचानक तेज धमाका हुआ। हादसे में हेमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बड़े भाई राजकुमार (30) और डेढ़ साल के बेटे समेत चार अन्य को गंभीर चोटें आई थीं। सभी को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि यहां इलाज के दौरान हेमेंद्र के बड़े भाई ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए दुर्ग और रायपुर जिलों की फोरेंसिक टीमों को लगाया गया है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि म्यूजिक सिस्टम के अंदर विस्फोटक रखा गया था।
जांच में जुटी पुलिस, बड़ी आशंका
रेंगाखार थाने के प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि कमरे की जांच की जा रही है। मौके पर कोई अन्य ज्वलनशील वस्तु नहीं मिली है, जिससे विस्फोट हो सकता था। कमरे में म्यूजिक सिस्टम ही एकमात्र उपकरण था, जिसमें विस्फोट हुआ।
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Edited By