---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

CM विष्णुदेव साय ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 में होंगे शामिल, वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी लेंगे हिस्सा

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, विधानसभा आवासीय परिसर में 25 जुलाई को वृक्षारोपण में भी लेंगे भाग..

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 25, 2024 11:28

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे कल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवा रायपुर अटल नगर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वे सुबह 10:20 बजे से 10:45 बजे तक ग्रीन स्टील अंतर्राष्ट्रीय समिट 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन आज 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर नहीं होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरूवार 25 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे राजधानी रायपुर के विधानसभा आवासीय परिसर में होने वाले ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप कृषि मंत्रीरामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंकराम वर्मा और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत होंगे। इस मौके पर समस्त विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh: सदन में उठा नक्सल क्षेत्रों में पुलिस पोस्टिंग को लेकर सवाल, गृह मंत्री ने दिया ये जवाब

---विज्ञापन---
First published on: Jul 25, 2024 11:27 AM

संबंधित खबरें