Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बीच चलने वाली एक बस में आग लगा दी। अग्निकांड के वक्त 21 यात्री बस में सवार थे। हालांकि नक्सलियों ने किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया है। सभी सुरक्षित हैं। नक्सलियों ने आसपास पर्चे भी फेंके हैं। जिस पर पीएम मोदी का जिक्र है।
यह पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले में घोटिया चौक के पास का है। यह इलाका मालेवाही और बोडली सीआरपीएफ कैंप के बीच है। आरोप है कि 20-25 नक्सलियों ने अचानक धावा बोला था। यात्रियों को बस से उतर जाने के लिए कहा गया, इसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया। इस अग्निकांड के बाद आसपास के सीआरपीएफ कैंपों को अलर्ट किया गया है।
Chhattisgarh | Naxals set ablaze a passenger bus in Malewahi area in Dantewada district. pic.twitter.com/IXyKNpe6Kb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 1, 2023
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
बीजापुर का गंगालूर थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। शनिवार सुबह कोरचोली, सावनार और तोड़का की तरफ पुलिस नक्सल विरोधी अभियान में निकली थी। टीम में डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 85वीं बटालियन के जवान थे। सुबह 9 बजे के आसपास सावनार के पास जंगल में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।
Chhattisgarh | An IED planted by naxals in Potampara, Bijapur district exploded earlier this evening, damaging a road. No injuries or casualties reported. pic.twitter.com/jN3SnYHuSa
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2023
आईईडी लगाकर उड़ा दी थी पुलिया
बीते शुक्रवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पोटमपारा के पास आईईडी लगाकर एक पुलिया को उड़ा दिया था। इस ब्लास्ट में सीसी रोड में करीब 10 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इसके बाद बीजापुर-गांगलूर रोड पर यातायात ठप हो गया है। सीआरपीएफ जवानों ने रोड की पटाई की है। अनुमान है कि 30 से 40 किलो विस्फोटक का इसमें इस्तेमाल किया गया है।