---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फूंक दी बस, यात्रियों की बची जान, एक दिन पहले बीजापुर में IED से उड़ा दी थी पुलिया

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बीच चलने वाली एक बस में आग लगा दी। अग्निकांड के वक्त 21 यात्री बस में सवार थे। हालांकि नक्सलियों ने किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया है। सभी सुरक्षित हैं। नक्सलियों ने आसपास पर्चे भी फेंके हैं। जिस पर पीएम मोदी का जिक्र है। […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 1, 2023 12:22
Share :
Chhattisgarh, Naxals, Dantewada

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शनिवार को नक्सलियों ने नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बीच चलने वाली एक बस में आग लगा दी। अग्निकांड के वक्त 21 यात्री बस में सवार थे। हालांकि नक्सलियों ने किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया है। सभी सुरक्षित हैं। नक्सलियों ने आसपास पर्चे भी फेंके हैं। जिस पर पीएम मोदी का जिक्र है।

यह पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले में घोटिया चौक के पास का है। यह इलाका मालेवाही और बोडली सीआरपीएफ कैंप के बीच है। आरोप है कि 20-25 नक्सलियों ने अचानक धावा बोला था। यात्रियों को बस से उतर जाने के लिए कहा गया, इसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया। इस अग्निकांड के बाद आसपास के सीआरपीएफ कैंपों को अलर्ट किया गया है।

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

बीजापुर का गंगालूर थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। शनिवार सुबह कोरचोली, सावनार और तोड़का की तरफ पुलिस नक्सल विरोधी अभियान में निकली थी। टीम में डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के 85वीं बटालियन के जवान थे। सुबह 9 बजे के आसपास सावनार के पास जंगल में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

आईईडी लगाकर उड़ा दी थी पुलिया

बीते शुक्रवार को नक्सलियों ने बीजापुर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पोटमपारा के पास आईईडी लगाकर एक पुलिया को उड़ा दिया था। इस ब्लास्ट में सीसी रोड में करीब 10 फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इसके बाद बीजापुर-गांगलूर रोड पर यातायात ठप हो गया है। सीआरपीएफ जवानों ने रोड की पटाई की है। अनुमान है कि 30 से 40 किलो विस्फोटक का इसमें इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा अंजाम, तू और सलमान फिक्स’, सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भेजा धमकी भरा मैसेज

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Apr 01, 2023 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें