---विज्ञापन---

‘मार्च 2026 तक खत्म कर देंगे नक्सलवाद…’, बीजापुर हमले पर बोले अमित शाह; नक्सलियों को दिया ये चैलेंज

Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 9 जवानों की शहादत के बाद गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। शाह ने कहा कि जल्द नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 6, 2025 19:55
Share :
Chhattisgarh Naxal

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ में सोमवार दोपहर को हुए बड़े नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गए। गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने जो बलिदान दिया है, उसका कर्ज नहीं चुकाया जा सकता। अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। वे भारत से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लेते हैं। बता दें कि बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे मार्ग पर दोपहर करीब 2.30 बजे एक पुलिस वाहन को IED विस्फोट कर उड़ा दिया। जिसमें 9 जवानों ने बलिदान दिया है।

यह भी पढ़ें:लोन से बचने को लगाई फर्जी नंबर प्लेट, असल मालिक के कट रहे थे चालान; मुंबई की कहानी सुन चकरा जाएगा सिर

---विज्ञापन---

इसके बाद गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में हुए IED ब्लास्ट में DRG के जवानों के मारे जाने की खबर से मैं बहुत दुखी हूं। वीर जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम संकल्प लेते हैं कि मार्च 2026 तक भारत की धरती से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।

सीएम ने भी हमले की निंदा की

वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि नक्सली फोर्स के प्लानिंग से हताश होकर इस तरह की कायराना हरकतें कर रहे हैं। वे इस घटना की निंदा करते हैं। हमारे जवानों ने जो बलिदान दिया है, वह व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि नक्सलवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में सुरक्षाबलों को जो नुकसान पहुंचा है, उससे वे दुखी हैं। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने की वे प्रार्थना करते हैं।

यह भी पढ़ें:20 फीट दूर गिरे गाड़ी के कलपुर्जे, सड़क में 15 फीट गड्ढा; जवानों के शवों के टुकड़े… कितना भीषण था नक्सलियों का ब्लास्ट?

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और अन्य लोगों ने नौ लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए महासमुंद में कार्यक्रम के दौरान एक मिनट का मौन भी रखा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जवानों के ऊपर कायराना हमला किया गया है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हताशा और निराशा की वजह से नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। लेकिन नक्सली अपने मकसद में सफल नहीं होंगे।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 06, 2025 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें