Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश की महिला सशक्त आर्थिक रूप से बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार राज्य की पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि देगी। इस योजना को लेकर प्रदेश की महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक इस योजना को लेकर 70 लाख से अधिक महिलाएं ने आवेदन किया है। इस योजना के लिए आवेदन में सरकार ने इन महिलाओं की काफी बड़ी स्तर पर मदद की।
मोदी के गारंटी माने, पूरा होय के गारंटी.
---विज्ञापन---7 मार्च के खाता म आही पईसा दना-दन,
इही हरय मोदी सरकार के महतारी वंदनअब महतारी मन ला, अपन नानमुन जिनिस बर काखरो करा हाथ लमाये के जरवत नई हे।
महतारी वंदन योजना ले सीधा बैंक खाता म डीबीटी ले, हजार रुपया आही।#MahtariVandanYojana pic.twitter.com/Pbg3qYUVST---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 4, 2024
‘महतारी वंदन योजना’ की पहली किस्त
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया था कि राज्य की माताओं और बहनों को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 7 मार्च को दी जाएगी, जो सीधे उनके खाते में डाले जाएंगे। महतारी वंदन योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार द्वारा एक कारगर कदम है। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक बल मिलेगा। यह पैसे इन महिलाओं के हाथ में रहेंगे, जिनके साथ वह घर की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगी। योजना के प्रति खुशी जाहिर करते हुए जगदलपुर शहर के लालबाग में रहने वाली आसमती कश्यप ने बताया कि वह योजना के पैसों से अपने घर की सब्जी और बाकी जरूरतों को पूरा करेगी। इसके अलावा बस्तर की कुछ महिलाओं ने कहा कि महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक अनोखी पहल है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का संकल्प, ‘मोदी की गारंटी’ के साथ पूरा करेंगे विकसित छत्तीसगढ़ का सपना
किसे मिलेगा ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ
बता दें की, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना का लाभ सिर्फ प्रदेश के मूल निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और त्यागी गई महिलाओं को ही मिलेगा। वहीं, जिस महिला के घर की आर्थिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है वहीं इसके लिए आवेदन कर सकती है।