Chhattisgarh CM Vishnudev Sai PM Modi’s Guarantee: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार ‘पीएम मोदी की गारंटी’ पर तेजी के साथ काम कर रही है। वहीं प्रदेश के लोगों को भी प्रधानमंत्री की जनकल्याण योजना का पूरा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कह रहे हैं कि वह ‘पीएम मोदी की गारंटी’ के साथ छत्तीसगढ़ को विकसित बनाएंगे। हाल ही में सीएम साय ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करते हुए अपने विकसित छत्तीसगढ़ के सपने पूरे करेंगे। इसी के साथ सीएम साय ने चेट्रीचंड्र महोत्सव पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सिंधी समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में हुए शामिल।उन्होंने चेट्रीचंड्र जयंती पर प्रदेश में सरकारी अवकाश की घोषणा की। pic.twitter.com/HZTBAFZ2P6
---विज्ञापन---— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 6, 2024
सीएम साय का संबोधन
सीएम विष्णुदेव साय रायपुर में श्री अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज में चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के साथ चलना होगा। पीएम मोदी की कोशिशों से ही भारत देश आर्थिक सेक्टर में 11वें स्थान से 5वें स्थान पर आया है। केंद्र का लक्ष्य है कि अगले 5 सालों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनोमी बनना है। इसके साथ ही भारत विकसित होगा। विकसित भारत के लिए विकसित छत्तीसगढ़ बनाना बहुत जरूरी है। सीएम साय ने कहा कि वह ‘मोदी की गारंटी’ के साथ अपना विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें: चित्रकोट महोत्सव में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, 208.32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
हर क्षेत्र में सिंधी समाज आगे
इस अभिनंदन समारोह में पूरे राज्य से सिंधी समाज के लोग शामिल हुए थे, जिन्हें संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के विभाजन से सबसे ज्यादा नुकसान सिंधी समाज को हुआ है। इसके बावजूद, सिंधी समाज देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान दे रहा है। चाहे वह योगदान व्यापार क्षेत्र में हो या किसी अन्य क्षेत्र में हो। सिंधी समाज हमेशा से आगे रहा है।