Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: छत्तसीगढ़ में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 सीटों पर वोटिंग हुई। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार छत्तीसगढ़ का लोकसभा चुनाव कई मायनों पर खास रहा। यहां एक मतदान केंद्र पर एक परिवार की 4 पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया है। यह कारनामा जैजैपुर विधानसभा के मतदान केंद्र 161 करमडीह पर हुआ है।
MP-Chhattisgarh में मतदान का समय खत्म…Chhattisgarh में सबसे ज्यादा Raigarh सीट पर 75% वोटिंग #madhyapradeshnews #chhattisgarhnews #loksabhaelection2024 #loksabhaelectionphase3 #raigarh #news24mpcg pic.twitter.com/TTP4HM62iC
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) May 7, 2024
4 पीढ़ियों ने एक साथ डाला वोट
यहां परपोती तान्या चंद्रा अपनी परदादी शांति बाई का हाथ पकड़कर मतदान केंद्र पर पहुंची और अपना वोट डाला। इस दौरान तान्या के साथ उसकी दादी शिव कुमारी और मां लक्ष्मी बाई भी मौजूद थी। तान्या ने इसे लोकतंत्र के महापर्व बताते हुए सभी लोगों से वोट डालने की अपली की है। इस दौरान प्रदेश के कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के बीच काफी उत्साह देखा गया।
यह भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election: कहीं मतदान केंद्र में एक बुजुर्ग वोटर की मौत, तो कहीं मतदान कर्मियों ने किया हंगामा
66.87 प्रतिशत हुआ मतदान
बात करें प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए हुए कुल मतदान प्रतिशत की तो सभी 7 सीटों पर 5 बजे तक 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ लोकसभा में हुआ, वहीं सबसे कम मतदान बिलासपुर में हुआ।
कहां हुआ कितना मतदान
रायगढ़ में 75.84 प्रतिशत
बिलासपुर में 60.50 प्रतिशत
दुर्ग में 67.33 प्रतिशत
जांजगीर चांपा में 62.44 प्रतिशत
कोरबा में 70.60 प्रतिशत
रायपुर में 61.25 प्रतिशत
सरगुजा में 74.17 प्रतिशत