छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट के जज और सफेमा कोर्ट मुंबई के अफसर को धमकी भरा पत्र मिला है। इस अपराध को लेकर पीएचक्यू के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जज और अफसर को धमकी भरा पत्र संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से गया है, जो NDPS के मामले का आरोपी है। मालूम हो कि आरोपी सुच्चा सिंह गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल में बंद है।
बिलासपुर ब्रेकिंग
---विज्ञापन---हाई कोर्ट जज व सफेमा कोर्ट मुंबई के अफसर को भेजो धमकी भरा पत्र
NDPS मामले में आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह के नाम से भेजा गया पत्र
---विज्ञापन---मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में जेल में है बंद
PHQ के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया अपराध
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 14, 2025
पत्र में लिखे गए अश्लील शब्द
जानकारी के मुताबिक, गांजा और कई मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपी सुच्चा सिंह की तरफ से सफेमा कोर्ट, मुंबई के एक अफसर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इस पत्र में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जज का नाम लिखा हुआ है। इस धमकी भरे पत्र में सफेमा कोर्ट के अफसर और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज को धमकी दी गई है। धमकी भरे पत्र के संबंध में पीएचक्यू से बिलासपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर अपडेट की जा रही है…