Chhattisgarh Health Minister Shyam Bihari Jaiswal: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर जीवन देने की भी कोशिश कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पर खास ध्यान दे रही है। इसी के तहत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बलौदाबाजार जिला प्रवास अंतर्गत कसडोल पहुंचकर शहीद संतराम साहू स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों कई जरूरी निर्देश दिए।
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
---विज्ञापन---स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना एवं विभिन्न वार्डों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिया। pic.twitter.com/jgtiKkbnDj
— ShyamBihari Jaiswal (@ShyamBihariBjp) October 19, 2024
---विज्ञापन---
स्वास्थ्य मंत्री का अधिकारी को निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निरीक्षण के दौरान चीफ मेडिकल और हेल्थ ऑफिसर को अस्पताल में एनेस्थेसिया स्पेलिस्ट की कमी को जल्द दूर करने डीएमएफ मद से भर्ती करने के निर्देश दिया है। इतना ही स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मिले और उनके यहां मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के पोषण पुनर्वास केन्द्र, ओपीडी, डेंटल, आईपीडी, फिजियोथिरेपी, ट्रामा सेन्टर, ऑफिस, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे कक्ष और एनआरसी का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई और मरीजों के लिए दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।
यह भी पढ़ें: ‘हारने के बाद जीतने का अलग ही मजा है… उन्हें ही बाजीगर कहते हैं’, छत्तीसगढ़ में बोली ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाखर
निरीक्षण के दौरान क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के सभी डॉक्टरों और बाकी के स्टॉफ को सेवा भावना से मरीजों की बेहतर देखभाल करने के निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज 350 जांच, 200 ओपीडी और 35 आईपीडी मजीरों का उपचार होता है। इसके अलावा यहां हर महीने 55 डिलीवरी की जा रही है।