Chhattisgarh Health Minister Shyam Bihari Jaiswal: लोकसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार फिर से एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश में हर विभाग के अधिकारियों को बेहतर ढंग से काम करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में इसी बीच सरगुजा जिले के विकासखण्ड अंबिकापुर के नवानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती के जमीन पर डिलीवरी का मामला सामने आया। अब इस मामले का स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संज्ञान लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने आधिकारियों को इस मामले की जांच के निर्देश दिए है।
स्वास्थ्य मंत्री श्री @ShyamBihariBjp ने @SurgujaDist जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवानगर में प्रसव प्रोटोकॉल का पालन न करने पर बीएमओ डॉ पी.एन. राजवाड़े और स्टाफ नर्स कन्या पैंकरा को निलंबित किया।
(1/2) pic.twitter.com/Gk1Tkw2Mz3---विज्ञापन---— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) June 10, 2024
स्वास्थ्य मंत्री का सख्त निर्देश
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निर्देश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई। इसके बाद इस मामले में प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ पीएन राजवाड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावा घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद ANM मीना चौहान को भी प्रभाव से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उन नर्सों को भी निलंबित कर दिया गया, जो बिना जानकारी दिए ड्यूटी के टाइम पर अपनी पोस्ट से गायब थीं।
यह भी पढ़ें: ‘किसी कीमत पर बंद नहीं होगी महतारी वंदन योजना’, कांग्रेस के बयान पर भाजपा का पलटवार
बर्दाश्त नहीं की जाएगी जरा भी लापरवाही
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए साफ-साफ कह दिया है कि भविष्य में इस तरह की गंभीर लापरवाही करने वालों कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही मरीजों के मानवीय पहलुओं का खास ध्यान रखा जाए। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने निर्देश के बाद मामले की कार्यवाही में तेजी आई। फिलहाल मां-बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है।