---विज्ञापन---

‘चहुंमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़’, समारोह में बोले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

Chhattisgarh Rajyotsav in Balodabazar: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राज्योत्सव में जिला लाइब्रेरी में कैरियर काउंसलिंग के लिए स्पेशल 'कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर' का शुभारंभ किया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 7, 2024 14:30
Share :
Chhattisgarh Rajyotsav in Balodabazar

Chhattisgarh Rajyotsav in Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के जिला मुख्यालय की तरफ से पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर राज्योत्सव का आयोजन किया गया है। इस राज्योत्सव में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जिला लाइब्रेरी में कैरियर काउंसलिंग के लिए स्पेशल ‘कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0 भी लांच किया है।

---विज्ञापन---

24 साल हो गया छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा की तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने एक अलग प्रदेश निर्माण की मांग को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। आज उसी छत्तीसगढ़ राज्य को 24 साल हो गए है। इन सालों में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ में चहुंमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में राज्य के विकास के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के पुरातन संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में उन संस्कारों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे देश में एकजुटता बढ़ती है। साय सरकार के साथ प्रदेश विकास की बुलंदियों को छू रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ देश में अपनी एक नई पहचान बना रहा है।

यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की CM विष्णुदेव की तारीफ; राज्योत्सव में बोले- देश के लिए मिसाल बन रहा छत्तीसगढ़

10 महीनों की सरकार का काम

उन्होंने आगे कहा कि साय सरकार ने मात्र 10 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं की शिक्षा के साथ-साथ उनके रोजगार के लिए भी काम कर रही है, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा मौके का निर्माण कर रही है। इसके अलावा राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू किया गया है। राज्य सरकार ने अपना विजन डाक्यूमेंट तैयार कर लिया है। साथ ही नई उद्योग नीति भी तैयार है, इसे इसी राज्योत्सव के अवसर पर लांच किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 07, 2024 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें