Chhattisgarh Health Minister Big Announcement: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन में एक बेहद खास घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा में ऐलान करते हुए राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट खत्म करने की बात कही है। इसके साथ ही मंत्री जायसवाल ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के अन्यत्र मनचाहे अटैचमेंट से आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्री @ShyamBihariBjp ने स्वास्थ्य कर्मियों के अटैचमेंट को खत्म करने की घोषणा की। दूरस्थ क्षेत्रों में कर्मचारियों को अन्यत्र भेजने से आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी होती है। स्टाफ की कमी होने की दशा में आवश्कता होने पर अटैचमेंट की अनुमति दी जाएगी।
---विज्ञापन---— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 16, 2024
सदन में स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कहा कि मंत्रालय को जानकारी मिली है कि बिना किसी कारण के दुरस्त क्षेत्रों में पोस्टेड स्वास्थ्य कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों को अन्यत्र मनचाहे अटैच किया गया है। इससे प्रदेश के कई इलाकों में आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं काफी प्रभावित हो रही है। विष्णुदेव साय सरकार सब कुछ बर्दाश्त कर सकती है लेकिन छत्तीसगढ़ के लोगों का दुख नहीं बर्दाश्त नहीं कर सकती है।
यह भी पढ़ें: सरकारी अभियान के जरिए सुकमा की रश्मि सूर्यवंशी ने किया बड़ा बदलाव, सरकार से मिला यह खिताब
क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
जायसवाल ने आगे कहा कि अगर किसी जगह विशेष परिस्थिति है, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की कमी और अटैचमेंट अनिवार्य है, तो ऐसे में विभागीय अनुमति के साथ स्वास्थ्य स्टाफ को वहां जारी रखा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा है कि सीएम विष्णुदेव साय की तरफ से साफ निर्देश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम जनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में अकारण ही अटैचमेंट जैसी व्यवस्था से दूरस्थ क्षेत्रों में स्टाफ की कमी से आम लोगों को परेशानी हो रही है जिसे खत्म करना बेहद जरूरी है।